बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई: 5 करोड़ की लेवी मांगने और बम विस्फोट करके दहशद फैलान आए 7 नक्सली गिरफ्तार - भाष्कर रंजन की प्रेस वार्ता

मामले की जानकारी देते हुए झाझा एसडीपीओ भाष्कर रंजन ने बताया कि जमुई में ये नक्सली किसी बड़ी घटना को अंजाम देने में लगे थे. पुलिस को कई दिनों से लगातार इसकी सूचना मिल रही थी.

गिरफ्त में नक्सली
गिरफ्त में नक्सली

By

Published : Dec 6, 2019, 8:25 PM IST

जमुई: जिले की पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 7 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक नक्सली 5 करोड़ की लेवी वसूलने और बम विस्फोट कर इलाके में दहशत फैलाने की योजना बना रहे थे. जिसको लेकर छापेमारी की गई.

मामले की जानकारी देते हुए झाझा एसडीपीओ भाष्कर रंजन ने बताया कि जमुई में ये नक्सली किसी बड़ी घटना को अंजाम देने में लगे थे. पुलिस को कई दिनों से लगातार इसकी सूचना मिल रही थी. जिसके बाद पुलिस अधीक्षक ने नक्सल ऑपरेशन सेल को सूचना जुटाने के लिए कहा.

बरामद हथियार

अपहरण की थी योजना
नक्सलियों के शीर्ष नेता सिद्धू कोड़ा और अन्य झाझा थाना क्षेत्र के गेनसाडीह(रारडीह) में केंद्र सरकार की योजना के तहत एकलव्य हरिजन आदिवासी विद्यालय छात्रावास निर्माण कार्य में लगे मुंशी और मजदूर को अपहरण की योजना बना रहे थे. वो अपहरण कर लेवी मांगने की योजना में थे.

जमुई से ईटीवी भारत की रिपोर्ट

पुलिस ने की छापेमारी
सूचना के बाद पुलिस अधीक्षक(अभियान) जमुई अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी झाझा के नेतृत्व में एसएसबी, एसटीएफ, जिला पुलिस ने देर रात रजला,अस्ता, गेनसाडीह के जंगली और पहाड़ी क्षेत्र में अभियान चलाया. पुलिस ने अस्ता गांव से सटे जंगल लगभग 20 से 25 की संख्या में नक्सली दस्ता के जमावड़े की सूचना पर घेराबंदी कर सर्च अभियान चलाया. जहां से 7 नक्सली को तमाम सामानों के साथ गिरफ्तार किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details