जमुई: झारखंड के बोकारो से एक वाहन में शुभ तिलकोत्सव का स्टीकर लगाकर लाई जा रही दो लाख की विदेशी शराब बरामद की गई है. साथ ही उत्पाद विभाग ने दो तस्करों को भी पुलिस की मदद से गिरफ्तार किया है. बताया जाता है कि शनिवार को उत्पाद अधीक्षक रजनीश कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि बोकारो से एक वाहन में शुभ तिलकोत्सव का स्टीकर लगाकर उस में भारी मात्रा में विदेशी शराब बेगूसराय भेजी जा रही है.
जमुई: लाखों की विदेशी शराब के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार
उत्पाद पुलिस ने सफारी वाहन में झारखंड से लायी जा रही विदेशी शराब की खेप के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. जमुई-चकाई मुख्य मार्ग के बटिया के पास एक वाहन से 17 कार्टन विदेशी शराब बरामद की गई है.
17 कार्टन विदेशी शराब बरामद
सूचना के बाद पुलिस ने सादे लिबास में जमुई-चकाई मुख्य मार्ग के बटिया घाटी के पास कैंप लगाया. जहां पुलिस ने एक टाटा सफारी जेएच 052-2009 वाहन को रोककर उसकी जांच की गई. जिसके बाद फलों की टोकरी के नीचे छिपाकर लाई जा रही 17 कार्टन विदेशी शराब को जब्त कर लिया गया. साथ ही दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार तस्कर की पहचान बेगूसराय जिले के लोहिया नगर निवासी प्रभु राम चौधरी का पुत्र दीपक कुमार कश्यप और धर्मदेव साह का पुत्र चंदन कुमार के रूप में की गई है.
2 तस्कर गिरफ्तार
वहीं, उत्पाद पुलिस ने दोनों तस्करों से पूछताछ की तो उन लोगों ने बताया कि वह शराब की खेप झारखंड के बोकारो से लेकर बेगूसराय जा रही थी. गिरफ्तार दो तस्करों को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. बता दें कि जमुई झारखंड से सटे होने के कारण आए दिन शराब तस्कर इस रास्ते का इस्तेमाल करते हुए शराब की तस्करी करता रहा है. हालांकि समय-समय पर उत्पाद पुलिस जिला पुलिस की ओर से कार्रवाई भी की जाती है. इसके बावजूद शराब तस्कर अलग-अलग तरीके से शराब का कारोबार में जुटे हुए हैं.