बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुईः महिला सहित दो हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार - सपहा गांव

बहरहाल इन दोनों की गिरफ्तारी पुलिस के लिए बड़ी कामयाबी मानी जा रही है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इनकी सूचना पर कई और नक्सलियों की गिरफ्तारी के लिए इलाके में सर्च अभियान जारी है.

दो हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार

By

Published : Nov 23, 2019, 9:31 PM IST

जमुईः जिले में पुलिस ने छापेमारी करते हुए सपहा गांव से एक महिला सहित दो हार्डकोर नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. ये नक्सली कमांडर पिंटू राणा के दस्ते के खास रिश्तेदार बताए जा रहे हैं. दोनों के खिलाफ जिले के अलग-अलग थानों में कई मामले दर्ज हैं. पुलिस ने जिले के अभियान एएसपी सुधांशु कुमार के नेतृत्व में यह सफलता हासिल की है.

दो नक्सली गिरफ्तार
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, गुप्त सूचना के बाद पुलिस ने चंद्रमंडीह इलाके के जंगल से सटे सपहा, बेंदरा, भलुआ समेत कई गांवों में संयुक्त ऑपरेशन चलाया. इसमें हार्डकोर नक्सली अजय हेम्ब्रम और कविता राणा को उसके घर से गिरफ्तार किया. गिरफ्तार नक्सली कविता राणा नक्सली कमांडर पिंटू राणा की रिश्तेदार भी बताई जा रही है.

महिला सहित दो हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार

संयुक्त ऑपरेशन कर पकड़ा गया 2 नक्सली को
एएसपी सुधांशु कुमार ने बताया कि दोनों नक्सलियों को रणनीति बनाकर उनके अपने घर से गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार दोनों ही कविता राणा और अर्जुन हेम्ब्रम नक्सली दस्ते के सक्रिय सदस्य हैं, जो नक्सली कमांडर पिंटू राणा के साथ रहते हैं. दोनों से पूछताछ की जा रही है, ताकि नक्सली संगठन को लेकर और भी जानकारी हासिल हो सके.

सर्च अभियान जारी
इन दोनों की गिरफ्तारी को पुलिस बड़ी कामयाबी मान रही है. बताया जा रहा है कि पुलिस इनकी सूचना पर कई और नक्सलियों की गिरफ्तारी के लिए इलाके में सर्च अभियान चला रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details