जमुई: जिले में अपराधियों, नक्सलियों और हथियार तस्करों के खिलाफ पुलिस लगातार अभियान चला रही है. पुलिस का कहना है कि अपराधियों और हथियार तस्करों पर उनकी पैनी नजर है. ऐसे में पुलिस ने पब्लिक से अपील की है कि वे किसी भी तरह के अवैध कारोबार में शामिल अपराधी या हथियार तस्करों के बारे में पुलिस को निर्भिक होकर जानकारी दें. ताकि पुलिस ऐसे लोगों पर शिकंजा कस सके.
पुलिस ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि जानकारी और सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम गोपनीय रखा जाएगा. वहीं, पुलिस का कहना है कि अपराध के खिलाफ उनका यह अभियान लगातार जारी रहेगा.
पुलिस की ओर से जारी प्रेस रिलिज पुलिस मांग रही लोगों का सहयोग
डीआईजी मनू महराज ने कहा कि कई अपराध पुलिस के सामने आते रहते हैं. जिनको लेकर वो कार्रवाई करती है. साथ ही अपने काम में इम्प्रुवमेंट्स भी करती है. ताकि कार्रवाई अच्छे से हो सके. ऐसे में लोगों से अपील की गई है कि अपराध नियंत्रण के इस अभियान में लोग पुलिस का सहयोग करें.
अपराध नियंत्रण को लेकर पुलिस कर रही है पब्लिक से अपील मिनी गन फैक्ट्री का हुआ उदभेदन
बता दें कि पुलिस ने मुंगेर के धरहरा में मिनी गन फैक्ट्री का उदभेदन किया है. जिसमें 5 की गिरफ्तारी हुई है. साथ ही अर्धनिर्मित हथियार उपकरण और कारतूस भी बरामद किए गए हैं. पुलिस की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में गिरफ्तार आरोपियों का नाम और पता बताया गया है. इसके अलावा बरामद हथियार का भी विवरण किया गया है.