जमुई (झाझा): विधानसभा चुनाव को लेकर लोगों के बीच सुरक्षा की भावना जागृत करने के उद्वेश्य से शहर में थानाध्यक्ष और सीआरपीएफ की ओर से फ्लैग मार्च किया गया. फ्लैग मार्च की अगुवाई थानाध्यक्ष श्रीकांत कुमार ने की. जिसमें सीआरपीएफ बटालियन 63 के इंस्पेक्टर पीपी त्रिपाठी, थाना विधि-व्यवस्था प्रभारी कामेश्वर प्रसाद सहित सीआरपीएफ के जवान मौजूद रहे.
पूरे शहर का भ्रमण
फ्लैग मार्च थाना परिसर से निकलकर मुख्य बाजार, काॅलेज रोड, पुरानी बाजार, बस स्टैंड होते हुये पूरे शहर का भ्रमण किया. हालांकि इस दौरान लोग एक पल के लिये भयभीत हुये. लेकिन पुलिस प्रशासन ने लोगों के भय को दूर करते हुये कहा कि यह फ्लैग मार्च चुनाव में सुरक्षा व्यवस्था दुरस्त करने के लिये किया जा रहा है.