बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई: चुनाव को लेकर पुलिस और अर्द्धसैनिक बल ने किया फ्लैग मार्च - जमुई में अर्द्धसैनिक बल फ्लैग मार्च

जमुई में चुनाव को लेकर पुलिस और अर्द्धसैनिक बल ने फ्लैग मार्च किया. इस दौरान लोगों से भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील की गई.

jamui
अर्द्धसैनिक बल ने निकाली फ्लैग मार्च

By

Published : Oct 18, 2020, 7:56 PM IST

जमुई (झाझा):क्षेत्र में आगामी 28 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण कराने के लिए पुलिस अधिकारी और अर्द्धसैनिक बलों ने फ्लैग मार्च किया. मतदाताओं के बीच सुरक्षा की भावना जागृत करने को लेकर संयुक्त रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में फ्लैग मार्च चलाया गया.

मतदान करने की अपील
एसआई अनिल कुमार की अगुवाई में चलाये गये फ्लैग मार्च चितोचक, गोंगाकुरा, सुंदरीटांड सहित आसपास के क्षेत्रों में भ्रमण करते हुये लोगों को भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील की गई.एसआई ने लोगों से कहा कि आप मतदान के दिन बूथ पर बिना भयमुक्त होकर जाये और अपना मतदान करें. आपकी सुरक्षा में पुलिस प्रशासन हमेशा मुस्तैद रहेगा.

मतदाताओं में सुरक्षा की भावना
ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस बल की अत्यधिक संख्या में एकत्रित होकर भ्रमण करने पर ग्रामीण पल भर के लिये घबरा गये थे. लेकिन पुलिस पदाधिकारी ने लोगों को समझाते हुये बताया कि चुनाव को शांतिपूर्ण और मतदाताओ में सुरक्षा की भावना जागृत करने को लेकर फ्लैग मार्च किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details