बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई: पैक्स चुनाव को लेकर पुलिस अलर्ट, सुरक्षा के कड़े इंतजाम - Pax election in Chakai block

पुलिस उपाधीक्षक भास्कर रंजन ने कहा कि पुलिस को अलर्ट मोड पर रखा गया है. प्रखंड के पांच पंचायत चकाई, परांची,नोवाडीह, नावाडीह सिलफरी और चन्द्रमंडी में 15 दिसम्बर को पैक्स चुनाव है.

जमुई
जमुई

By

Published : Dec 13, 2019, 11:38 PM IST

जमुई: जिले में पैक्स चुनाव को लेकर प्रशासन अलर्ट है. शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने को लेकर प्रशासन के अधिकारियों ने बैठक की. इसमें नक्सलियों को लेकर खास रणनीति बनाई गई. इस बैठक में पुलिस के कई अधिकारी भी मौजूद रहे.

प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सुनील कुमार चांद ने कहा कि सभी बूथों पर खास नजर रहेगी. चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए स्थानीय पुलिस बल के साथ- साथ सीआरपीएफ की भी तैनाती की जाएगी. पैक्स चुनाव सुबह 7 बजे से प्रारम्भ होकर 2 बजे तक चलेगा. चकाई थानाक्षेत्र में 6 मतदान केंद्र और चन्द्रमंडी थाना में तीन मतदान केंद्र बनाए गए हैं.

चुनाव को लेकर बैठक करते अधिकारी

ये भी पढ़ें: पटना: ओवर स्पीड करने वाले सावधान! ट्रैफिक पुलिस की रहेगी पैनी नजर

नक्सली को लेकर प्रशासन सतर्क
पुलिस उपाधीक्षक भास्कर रंजन बताया कि चकाई प्रखंड की सीमा झारखंड से सटी हुई है. इस मौके पर नक्सली पैक्स चुनाव को प्रभावित कर सकते हैं. इसलिए पुलिस को अलर्ट मोड पर रखा गया है. प्रखंड के पांच पंचायत चकाई, परांची, नोवाडीह, नावाडीह सिलफरी और चन्द्रमंडी में 15 दिसम्बर को पैक्स चुनाव है. वहीं, झारखंड में विधानसभा का चुनाव भी चल रहा है. इसको लेकर पुलिस लगातार इलाके में पेट्रोलिंग कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details