जमुई: जिले में पैक्स चुनाव को लेकर प्रशासन अलर्ट है. शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने को लेकर प्रशासन के अधिकारियों ने बैठक की. इसमें नक्सलियों को लेकर खास रणनीति बनाई गई. इस बैठक में पुलिस के कई अधिकारी भी मौजूद रहे.
प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सुनील कुमार चांद ने कहा कि सभी बूथों पर खास नजर रहेगी. चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए स्थानीय पुलिस बल के साथ- साथ सीआरपीएफ की भी तैनाती की जाएगी. पैक्स चुनाव सुबह 7 बजे से प्रारम्भ होकर 2 बजे तक चलेगा. चकाई थानाक्षेत्र में 6 मतदान केंद्र और चन्द्रमंडी थाना में तीन मतदान केंद्र बनाए गए हैं.