बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई: बकरीद पर्व को लेकर पुलिस प्रशासन मुस्तैद, लोगों से की गई शांतिपूर्वक बकरीद मनाने की अपील - Bakrid festival

जमुई में बकरीद के मौके पर पुलिस प्रशासन काफी सख्त दिखी. पुलिस प्रशासन ने घूम-घूम कर लोगों को शांतिपूर्वक बकरीद मनाने की अपील की. साथ ही कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए सरकार की ओर जारी नियमों का पालन करने का अनुरोध किया.

जमुई:  बकरीद पर्व को लेकर पुलिस प्रशासन मुस्तैद, लोगों से की गई शांतिपूर्वक बकरीद मनाने की अपील
जमुई: बकरीद पर्व को लेकर पुलिस प्रशासन मुस्तैद, लोगों से की गई शांतिपूर्वक बकरीद मनाने की अपील

By

Published : Aug 1, 2020, 6:59 PM IST

जमुई: चकाई प्रखंड में शनिवार को बकरीद को लेकर प्रखंड प्रशासन सहित पुलिस प्रशासन की टीम सक्रिय रही. सुबह से ही चकाई पुलिस इंस्पेक्टर राजीव तिवारी के नेतृत्व में अलग-अलग पुलिस टीम ने प्रखंड के रामचंद्रडीह हेठ चकाई, अंसारी मोहल्ला, दुवरिया टीलहा,पकरी, नगरी, चकाई बाजार कठवारा, बसमता, दुलमपुर आदि गांव में घूम-घूम कर लोगों को शांतिपूर्वक बकरीद मनाने की अपील की.

इस दौरान पुलिस प्रशासन ने लोगों से घर में ही नमाज अदा करने का आग्रह किया. साथ ही पुलिस इस दौरान लगातार वाहनों की चेकिंग की गई.
देशभर में आज मनाया गया बकरीद
देशभर में आज ईद-उल-अजहा यानी बकरीद का त्योहार मनाया गया. बता दें कि ईद-उल फितर के बाद ईद-उल-अजहा यानी बकरीद मुसलमानों का बड़ा पर्व है. इस मौके पर ईदगाह जाकर या मस्जिदों में विशेष नमाज अदा की जाती है. ईद-उल फितर पर शीर खुरमा बनाने का रिवाज है, जबकि ईद-उल जुहा पर बकरे या दूसरे जानवरों की कुर्बानी दी जाती है. हालांकि इस साल कोरोना वायरस के संकट की वजह से स्थिति अलग है. इसलिए त्योहारों पर जमा होने वाली भीड़ पर भी सरकार पाबंदियां लगा रही है. लिहाजा ऐहतियात के साथ पूरे देश में बकरीद मनाई गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details