जमुई: बिहार के जमुई जिले के दरखा पंचायत के मुखिया प्रकाश महतो हत्याकांड (Mukhiya Prakash Mahto Murder Case) में आत्मसमर्पण नहीं करने पर पुलिस ने नामजद आरोपी के घर की कुर्की की है. अभियुक्त बलडा गांव निवासी नुनुलाल तांती के घर की पुलिस ने कुर्की जब्ती की है. एसडीपीओ डॉक्टर राकेश कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर अरविंद कुमार, लछुआड़ थानाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार, चंद्रदीप थानाध्यक्ष आशीष कुमार सहित कई पदाधिकारियों के संयुक्त टीम के द्वारा घर की कुर्की की गई है.
ये भी पढ़ें-दरखा मुखिया हत्याकांड: आरोपियों के घर पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार, आत्मसमर्पण नहीं करने पर होगी कुर्की
बता दें कि 3 दिसंबर की संध्या बालडा मोड़ के समीप दरखा पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया प्रकाश महतो की गोली मारकर अपराधियों ने हत्या कर दी थी. जिसमें मृतक मुखिया के पुत्र सुजीत कुमार महतो ने लछुआड़ थाने में पूर्व मुखिया मरकामा गांव निवासी मोहम्मद सालिक मलिक, मोहम्मद नौशाद, मोहम्मद सिकंदर, सालिक मलिक का बेटे सहित बालडा गांव निवासी नुनुलाल तांती को हत्या का अभियुक्त बनाया था.
जिसके बाद पुलिस ने अभियुक्तों के घर पर 16 दिसंबर को न्यायालय में आत्मसमर्पण के लिए इश्तेहार चिपकाया था. इश्तेहार चिपकाने के बाद पुलिस दबिश के कारण पूर्व मुखिया सालिक मल्लिक ने सोमवार को जमुई न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया. वहीं, अन्य अभियुक्तों के आत्मसमर्पण नहीं करने पर मंगलवार को बालडा गांव निवासी नुनुलाल तांती के घर की कुर्की की गई.