बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अवैध बालू तस्करों के खिलाफ खनन विभाग सुस्त, सदर थाने की पुलिस कर रही कार्रवाई - बालू तस्करों के खिलाफ अभियान

जमुई में सदर थाने की पुलिस ने अवैध बालू तस्करों के खिलाफ अभियान चलाया. कार्रवाई के दौरान पुलिस ने दो ट्रैक्टर अवैध बालू जब्त किया.

अवैध बालू तस्करों के खिलाफ कार्रवाई
अवैध बालू तस्करों के खिलाफ कार्रवाई

By

Published : Jun 28, 2020, 9:17 PM IST

जमुई: जिले में अवैध बालू तस्करों के खिलाफ खनन विभाग के अधिकारी निष्क्रिय हो गए हैं. ऐसे में सदर थाने की पुलिस अवैध बालू तस्करों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. कार्रवाई में क्रम में पुलिस ने दो ट्रैक्टर अवैध बालू जब्त किया है. बता दें कि लगातार जिले के मंझवे नदी घाट, खैरम नदी घाट, कल्याणपुर, त्रिपुरारी सिंह नदी घाट सहित कई नदी घाटों से अवैध बालू का खुलेआम तस्करी की जा रही थी.

अवैध बालू तस्करों के खिलाफ कार्रवाई
वहीं, अवैध बालू तस्करों के खिलाफ खनन विभाग की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही थी. नतीजतन जिले की पुलिस लगातार अन्य मामले को निपटाते हुए अवैध बालू तस्करों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. लेकिन जिन्हें अवैध उत्खनन पर रोक लगाने की जिम्मेदारी दी गई है वह नदारद हैं. शनिवार की सुबह थाना क्षेत्र के जमुई-सिकंदरा मुख्य मार्ग पुतेरिया के पास से पुलिस ने 2 अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त किया.

खनन विभाग के अधिकारी हैं मौन
बताया जा रहा है कि बालू तस्कर खड़गोर-अमरथ मुख्य मार्ग के पास अवैध बालू का उत्खनन कर वहां पर स्टोर कर रहे थे. वहीं, इसके बाद भी खनन विभाग उन तस्करों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही थी. जिससे उन तस्करों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि शाम होते ही वह विभिन्न घाटों से बालू का उठाव कर शहर में खुलेआम उसे बेचते नजर आते हैं. जिससे सरकार के राजस्व को लाखों का नुकसान हो रहा है. जब इस संबंध में जिला खनन अधिकारी अनिल कुमार से बात करने की कोशिश की तो उनके नंबर बंद मिला.

ABOUT THE AUTHOR

...view details