बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अंदाज-ए-नामांकन : प्लूरल्स पार्टी के उम्मीदवार भीख मांगते हुए पहुंचे पर्चा दाखिल करने - जमुई न्यूज

बिहार में प्रथम चरण चुनाव के लिए सातवें दिन नामांकन करने पहुंचे झाझा विधानसभा सीट से पुष्पम प्रिया की प्लूरल्स पार्टी से सूर्यवत्स ने पर्चा दाखिल किया. वहीं पुष्पम प्रिया चौधरी पूरे बिहार में 'खोंइछा' अभियान चला रही है. में

nomination
प्लूरल्स पार्टी

By

Published : Oct 7, 2020, 4:58 PM IST

Updated : Oct 7, 2020, 5:33 PM IST

जमुई:बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक है. ऐसे में नामांकन के सातवें दिन झाझा विधानसभा सीट से पुष्पम प्रिया की प्लूरल्स पार्टी से सूर्यवत्स ने पर्चा दाखिल किया. बताया जा रहा है कि नामांकन करने से पहले उन्होंने रास्ते में भीख मांगी और भीख मांगते हुए समाहरणालय कक्ष पहुंचे. पिछले बार भी उन्होंने झाझा सीट से बिहार विधानसभा चुनाव लड़ा था, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.

भीख मांगते पहुंचे समाहरणालय
नामांकन करने पहुंचे सूर्य वत्स की खास बात थी कि वह रास्ते में अपने गमछे में भीख मांगते हुए नामांकन करने के लिए समाहरणालय कक्ष पहुंचे थे. इस दौरान ईटीवी भारत से खास बातचीत में सूर्यवत्स ने बताया कि बिहार विधानसभा क्षेत्र से कई पूर्व मंत्री सहित कई दिग्गजों ने चुनाव जीता, लेकिन आज तक उस क्षेत्र के गरीब लोगों के तन पर कपड़े नहीं है. विकास के कार्य तो हुए हैं, फिर भी लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

भीख मांगते प्लूरल्स पार्टी के उम्मीदवार

चुनाव जीतने के बाद गरीब आदिवासियों का करेंगे विकास
सूर्यवत्स ने कहा कि वह विधानसभा क्षेत्र से चुनाव जीतने के बाद क्षेत्र में रहने वाले गरीब आदिवासी महिला के तन पर सबसे पहले कपड़ा देने का काम करेंगे, जो बिना कपड़े के रहने को मजबूर हैं. साथ ही बताया कि उनके विधानसभा क्षेत्र तमाम लोगों का विकास करेंगे.

पुष्पम प्रिया का 'खोंइछा' अभियान
पुष्पम प्रिया चौधरी पूरे बिहार में 'खोंइछा' अभियान चला रही है. इस अभियान के तहत बिहार के विभिन्न जिलों से लोग जुड़ रहे हैं. साथ ही इस चुनावी अभियान के लिए भी सहयोग मिल रही है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

कौन हैं पुष्पम प्रिया चौधरी?
पुष्पम प्रिया चौधरी जनता दल (यूनाइटेड) के नेता और विधान परिषद के सदस्य (MLC) रह चुके विनोद चौधरी की बेटी हैं और दरभंगा जिले की रहने वाली हैं. लंदन के मशहूर लंदन स्कूल ऑफ इकॉनमिक्स से इन्होंने पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर्स की डिग्री ली है.

Last Updated : Oct 7, 2020, 5:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details