जमुई:बिहार के जमुई जिले में 'साइकिल यात्रा एक विचार मंच' (cycle yatra ek vichaar manch) के बैनर तले 384 वीं यात्रा के दौरान अपने 9 सदस्यों के साथ प्रखण्ड परिसर से निकलकर पतनेश्वर धाम पहुंची. साईकिल यात्रा एक विचार के सदस्य सिंटू कुमार ने मातृ दिवस के अवसर पर अपने नए जीवन की शुरुआत करने के लिए नव दंपति ने प्रकृति प्रेम की अनूठी मिसाल पेश की है. शादी के पश्चात पतनेश्वर धाम में पर्यावरण संरक्षण और ऑक्सीजन की रक्षा का संकल्प लेकर पौधरोपण किया.
इसे भी पढ़ेंः Mothers Day 2023: महादलित बस्ती में मनाया गया मदर्स डे, केक काटकर माताओं को किया गया सम्मानित
पर्यावरण की सुरक्षा का संकल्पः नव दंपती की इस अनोखी पहल की जानकारी होने के बाद लोग इसकी काफी प्रशंसा कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि सरकार भी पर्यावरण की सुरक्षा के लिए पौधरोपण को बढ़ावा देने का कार्यक्रम चला रही है. ऐसे में एक नव-विवाहित दंपती की यह अनोखी पहल सराहनीय है. बता दें कि जमुई जिले के खैरमा निवासी सिंटू कुमार ने अंजली ने पौधरोपण करने के बाद अपने वैवाहिक जीवन की शुरुआत करने का मन बनाया.