जमुई:बिहार के जमुई में तेज रफ्तार पिकअपबेकाबू होकर पलट गया. हादसे में पिकअप में सवार 10 मजदूर घायल हो गये. सभी को रेफरल अस्पताल चकाई में भर्ती कराया गया. जहां चार की हालत गंभीर होने पर उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. घटना चकाई देवघर मुख्य मार्ग के मोहलियामोड़ के पास की है. सभी मजदूर जमुई से देवघर जा रहे थे.
ये भी पढ़ें: Jamui News : जमुई में सड़क पार करने के दौरान हुआ हादसा, बाइक की ठोकर से गेंद की तरह उछला, देखें VIDEO
जमुई में पिकअप पलटा:घायल चालक ने बताया कि सभी मजदूर जमुई जिले के बरहट थाना अंतर्गत गढ़वा कटौना के एक पुल निर्माण कार्य में काम करते थे. जहां से 10 मजदूर को बुधवार की दोपहर एक पिकअप पर लोहे की रॉड़ को लेकर देवघर जा रहे थे. जैसे ही पिकअप वाहन चकाई-देवघर मुख्य मार्ग के चंद्रमंडी थाना के मोहलिया मोड़ के समीप पहुंचा. तभी सामने से आ रहे एक वाहन ने चकमा दे दिया. जिससे अनियंत्रित होकर पिकअप सड़क पर पलट गया.
पिकअप वाहन के नीचे दब गये मजदूर: इस दुर्घटना में 10 मजदूर पिकअप वाहन के नीचे दब गये, स्थानीय लोगों की मदद से सभी को निकाला गया. इसके बाद इलाज के लिए रेफरल अस्पताल चकाई लाया गया. जहां चार मजदूर की हालत गंभीर होने पर उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.
जमुई से देवघर जा रहे थे दस मजदूर :बताया जाता है कि सभी मजदूर जमुई से देवघर जा रहे थे. इस दुर्घटना में 10 मजदूर घायल हो गये. जिसमें राजू तुरी सांरवा,विकास रजक पहाड़िया, सुनील तुरी पहाड़िया, मोहन रजक पहाड़िया, लालू पुजहर तिकोरायडीह, मोहित पहाड़िया मार्गो मुंडा, बालकिशुन यादव, मोहन रजक पहाड़िया, पिंकू पुजहर और श्रवण कुमार के रूप में की गई है. सभी मजदूरों का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है.