जमुई: जमुई में भीषण सड़क हादसाहुआ है, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई. दरअसल जिले के चकाई सिमुलतला मुख्य सड़क मार्ग जा रही एक आलू लदे पिकअप के चालक को झपकी आ गई. झपकी आने से आलू से भरी पिकअप सड़क के किनारे बिजली पोल को तोड़ते हुए खजूर पेड़ से जा टकराई. घटना में चालक वाहन में फंस गया और अपनी जान बचाने के लिए घंटो चिल्लाता रहा.
वाहन के अंदर फंसा चालक: इस हादसे में वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, वहीं चालक उसके अंदर बुरी तरह से फंस गया. घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर चालक को गाड़ी से निकालने की कोशिश की.
कटर मशीन से चालक को निकाला बाहर: गाड़ी इतने जोरदार तरीके से टकराई थी कि चालक को बाहर निकालना मुश्किल था. पुलिस ने फिर जेसीबी मशीन लगाकर वाहन में फंसे चालक को काफी मेहनत-मशक्कत के बाद बाहर निकाला. गंभीर अवस्था में चालक को झाझा रेफरल अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.
आलू लादकर जाना था मुजफ्फरपुर:बताया गया कि पिकअप चालक रांची से आलू लेकर मुजफ्फरपुर जा रहा था. इसी दौरान नींद आने की वजह से गाड़ी अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई. मौत के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक चालक की पहचान बक्सर निवासी 30 वर्षीय गौतम कुमार यादव के रुप में की गई है. जबकि घायल पिकअप वाहन मालिक की पहचान झारखंड के रामगढ़ जिले निवासी रोहित कुमार के रूप में हुई है.
पढ़ें:Bihar Road Accident : रोहतास में भीषण सड़क हादसा, हाईवे पर कंटेनर में जा घुसी स्कॉर्पियो, एक ही परिवार के 7 लोगों की मौत