जमुई:बिहार के जमुई में अंडा ले जा रहा एक पिकअप वाहन (Pickup Carrying Eggs Overturned In Jamui) पलट गया. जिसके बाद घायल ड्राइवर को छोड़ लोग अंडा लूटने लगे. लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के जमुई-मुंगेर मुख्य मार्ग पर केनुहट चौक के नजदीक मंगलवार को अंडों से भरा एक पिकअप वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया. जिसमें ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया. जख्मी ड्राइवर को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसका इलाज जारी है.
ये भी पढ़ें-टैंकर पलटा तो मची पेट्रोल लूटने की होड़, किसी ने टंकी फुल किया तो कोई बाल्टी भर ले गया घर
अंडों से भरा पिकअप पलटा :मिली जानकारी के अनुसार अंडों से भरी एक पिकअप वाहन मुंगेर से अंडा लोड कर जमुई की तरफ आ रहा था. तभी केनुहट चौक के पास पहुचते ही सामने से एक वाहन को साइड देने के दौरान पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया. जिससे पिकअप पर रखा अंडा रोड पर बिखर गया. जैसे ही अंडा रोड पर गिरा लगों ने आव ना देखा ताव लोग अंडों का पैकेट उठाकर रफुचक्कर होने लगे.