जमुई:जिले के सोनो इलाके में इन दिनों बिजली आपूर्ति व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है. बिजली विभाग की ओर से मेंटेनेंस के नाम पर घंटों बिजली काटी जा रही है. इस तरह बिना किसी सूचना के बिजली कटौती से लोगों को काफी परेशानी हो रही है.
जमुई में बिजली व्यवस्था चरमराई, बिना किसी सूचना के पावर कट से लोग परेशान - People suffering from power system collapse
सोनो में बिजली व्यवस्था के चरमराने से इलाके के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस उमस भरी गर्मी में लोग बिजली के बिना परेशान हो रहे हैं. वहीं, उनके सामने पेयजल की भी समस्या होने लगी है.
बता दें कि बिजली विभाग की ओर से मेंटेनेंस के नाम पर 10 जुलाई तक सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक ही बिजली काटने की सूचना दी गई थी. लेकिन इससे अलग मनमाने तरीके से बिजली काटी जा रही है. कोरोना महामारी के कारण घरों में रहने वाले लोग इस उमस भरी गर्मी में काफी परेशान हो रहे हैं. वहीं, लोगों के सामने बिजली के नहीं रहने से पेयजल की समस्या हो रही है.
बिजली आपूर्ति में सुधार लाने की मांग
लोगों ने बताया कि कोरोना महामारी के कारण स्कूल और कॉलेज बंद हैं. वहीं बच्चे ऑनलाइन या टीवी के जरिए पढ़ाई कर रहे हैं, पर घंटों बिजली गायब रहने से बच्चों की पढ़ाई पर भी असर पड़ रहा है. लोगों ने बिजली विभाग से बिना कारण के बिजली काटने के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बिजली आपूर्ति में सुधार लाने की मांग की.