जमुई: जिले के सिकंदरा चौक पर हजारों की संख्या में लोगों ने सीएबी और एनआरसी के विरोध में प्रदर्शन किया. लोगों ने प्रधानमंत्री और केन्द्र सरकार के खिलाफ जमकर नारे लगाए. उग्र लोगों ने सरकार से अपील की है कि सीएबी और एनआरसी को वापस लिया जाए.
CAB और NRC के खिलाफ जमुई में प्रदर्शन
आक्रोषित लोगों ने कहा कि सीएबी और एनआरसी पूरी तरह से भेदभावपूर्ण है. सरकार को 2020 विधानसभा चुनाव में इसका मुंहतोड़ जवाब मिलेगा.
'जनता को ठग रही सरकार'
विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों के अनुसार सरकार ने संविधान के साथ छेड़छाड़ किया है. केंद्र सरकार बराबर लोगों को उलझाने की कोशिश कर रही है. सरकार न तो विकास चाहती है, न ही शांति. रोजगार की कोई बात नहीं कर रहा है. सरकार जीएसटी, नोटबंदी, धारा 370, तीन तलाक आदि जैसे मुद्दों को लाकर लोगों को परेशान कर रही है. ऐसे में ये हिंदुस्तान की जनता को ठगने का काम कर रही है.
'2020 विधानसभा चुनाव में मिलेगा मुंहतोड़ जबाब'
आक्रोषित लोगों ने कहा कि सरकार ये काला कानून लाकर हिंदुस्तान के संविधान के साथ जो छेड़छाड़ किया है, वे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त करने लायक नहीं है. सीएबी और एनआरसी पूरी तरह से भेदभावपूर्ण है. सरकार को 2020 विधानसभा चुनाव में इसका मुंहतोड़ जबाब मिलेगा.