बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई: ईद मिलाद-उन-नबी के मौके पर लोगों ने हजरत मोहम्मद के बताए रास्ते पर चलने का लिया संकल्प - जमुई

इस्लाम धर्म के संस्थापक पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन के मौके पर मनाया जाने वाला पर्व ईद मिलाद-उन-नबी शुक्रवार को प्रखंड क्षेत्र में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया.

Jamui
जमुई

By

Published : Oct 30, 2020, 9:49 PM IST

जमुई: इस्लाम धर्म के संस्थापक पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन के मौके पर मनाया जाने वाला पर्व ईद मिलाद-उन-नबी शुक्रवार को प्रखंड क्षेत्र में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. इस मौके पर जुलूस-ए-मोहम्मदी का भव्य आयोजन किया गया.

जिले के चकाई, गंगारायडीह, हेठचकाई, अंसारीमुहल्ला, मीरबीघा, रामचन्द्रडीह, बेरवारी, बालागोजी, दोमहान, पकरी, दुम्मा, गरही, कठवारा, मोरियाडीह आदि गांवों के मुस्लिम धर्माबलंबियों ने अवसर पर भाग लिया. इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि पैगंबर मोहम्मद साहब ने इस्लाम धर्म की स्थापना कर लोगों में आपसी भाईचारा का संदेश दिया.

अमन और शांति का दिया पैगाम
पैगंबर मोहम्मद साहब ने दीन-हीनों की सेवा करना, बेसहारों और बेबसों को मदद पहुंचानें के साथ ही अमन और शांति का पैगाम दिया. मोहम्मद साहब के जन्म दिवस पर उनको याद करने का मतलब है कि हम उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details