बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई: निजी जमीन पर करवाया जा रहा पंचायत भवन का निर्माण, लोगों ने किया विरोध - डीएम अवनीश कुमार

दुलमपुर गांव में निजी जमीन पर पंचायत भवन का निर्माण करवाया जा रहा है. इसका ग्रामीणों ने विरोध किया है. ग्रामीणों का आरोप है कि संवेदक पंचायत भवन सरकारी जमीन पर नहीं बनाकर लोगों के निजी जमीन पर बना रहा है.

people opposed the construction of Panchayat Bhawan building In Jamui
people opposed the construction of Panchayat Bhawan building In Jamui

By

Published : Jan 26, 2021, 4:26 PM IST

जमुई:जिले के चकाई प्रखंड के दुलमपुर गांव बन रहे पंचायत भवन का लोगों ने विरोध किया. लोगों ने आरोप लगाया कि संवेदक पंचायत भवन सरकारी जमीन पर नहीं बनाकर लोगों के निजी जमीन पर बना रहा है. इसके लिए लोगों ने डीएम से मिलकर दो दर्जन ग्रामीणों का हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन सौंपा.

दुलमपुर गांव के लोगों ने जिलाधिकारी से मुलाकात कर पंचायत भवन के निर्माण पर रोक लगाने और सरकारी जमीन पर भवन निर्माण करवाने की मांग की. साथ ही लोगों ने कहा कि जिस जमीन पर पंचायत भवन का निर्माण करवाया जा रहा है वो निजी जमीन है लेकिन वहां पर पर्व त्योहार के दौरान मूर्ती की स्थापना की जाती है. इसी वजह से वहां संवेदक पंचायत भवन का निर्माण करवा रहा है.

ग्रामीणों ने किया विरोध

नए डीएम के आने के बाद फिर से निर्माण कार्य शरू
इसके अलावा ग्रामीणों ने बताया कि इस मामले को लेकर पूर्व डीएम धर्मेंद्र कुमार को आवेदन दिया गया था. इस पर संज्ञान लेते हुए डीएम ने निर्माण कार्य बंद करवाने का आदेश दिया था. लेकिन नए डीएम अवनीश कुमार के आने के बाद एक बार फिर से निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details