बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नाबालिग की हत्या के बाद पुलिस के हाथ खाली, आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन

मामला 7 दिसंबर का है, जब गांव से 5वीं क्लास की छात्रा अचानक लापता हो गई. इस बाबत थाने में रपट भी दर्ज करवायी गई. बच्ची के लापता होने के 10 दिन बाद 17 दिसंबर को उसका शव खैरा थाना क्षेत्र के तरी दावील गांव में झाड़ियों के पास से बरामद किया गया.

लोगों ने जाम की सड़क
लोगों ने जाम की सड़क

By

Published : Dec 23, 2019, 3:48 AM IST

जमुई:जिले के खैरा मार्ग पर सिंगारपुर के पास आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर जमकर धरना प्रदर्शन किया. लोगों ने नाबालिग की हत्या के मामले में पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़ा किया. दरअसल, सिंगारपुर गांव में घर से लापता हुई मासूम का शव 10 दिन बाद बरामद किया गया था. बच्ची की हुई हत्या और हत्यारों की गिरफ्तारी न होने को लेकर लोगों ने सड़क जाम कर दी.

मामला 7 दिसंबर का है, जब गांव से 5वीं क्लास की छात्रा अचानक लापता हो गई. इस बाबत थाने में रपट भी दर्ज करवायी गई. बच्ची के लापता होने के 10 दिन बाद 17 दिसंबर को उसका शव खैरा थाना क्षेत्र के तरी दावील गांव में झाड़ियों के पास से बरामद किया गया. इस पूरे मामले में कार्रवाई कर रही पुलिस के हाथ अभी तक खाली हैं. ग्रामीणों ने इसी को लेकर सड़क जाम कर दी.

लोगों ने जाम की सड़क

10 दिन का मांगा समय
मौके पर पहुंची खैरा थाने की पुलिस टीम ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया. पुलिस ने लोगों से 10 दिन का समय मांगा है. पुलिस टीम का कहना है कि 10 दिन के अंदर हत्यारे को गिरफ्तार कर सख्त से सख्त सजा दिलाई जाएगी. परिजनों ने पड़ोसी पर अपरहरण और हत्या का आरोप लगाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details