जमुई: देश के विभिन्न राज्यों से घर लौटने वाले मजदूरों के लिए नगर परिषद की ओर से शहर के पॉलीटेक्निक कॉलेज में बनाए गए आपदा राहत केन्द्र में रह रहे बाहरी मजदूरों को अब सही से भोजन भी नहीं मिल रहा है. पिछले तीन दिनों से आपदा केन्द्र में रह रहे 17 मजदूर बिना नमक के गीला चावल और उबला हुआ आलू खा रहे हैं. लगातार दस दिनों से सुबह और शाम चावल खाने के कारण कई मजदूरों के चेहरे पर सुजन भी आ गया है.
आपदा केन्द्र में राशन की कमी
नगर परिषद के अधिकारी ने आपदा केन्द्र में राशन उपलब्ध नहीं कराया है. शुक्रवार को खाना देने वाले रसोईया भी मजदूरों की हालत देख अपने-अपने घर चले गए हैं. राशन नहीं रहने के कारण मजदूरों को भोजन नहीं मिलने से रसोईया भी परेशान थे. आपदा केन्द्र में रह रहे रसोईयों ने जिला प्रशासन से गुहार लगाते हुए उन्हें घर जाने की इजाजत देने की मांग की है.