जमुईः जिले में लोगों ने एक महिला को डायन बताकर उसकी हत्या कर दी. जिसके बाद आक्रोशित परिजनों ने सड़क को जाम कर दिया. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने जाम कर रहे लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया. घटना खैरा थाना क्षेत्र के दरिमा गांव की है.
महिला को डायन बताकर की हत्या
खैरा थाना क्षेत्र के दरिमा गांव में लोगों ने डायन बताकर एक महिला की हत्या कर दी. मृतक महिला की पहचान गांव निवासी कुंती देवी के रूप में की गई है. इस बाबत मृतका कुंती देवी के पुत्र अरुण कुमार और भाई दरोगी यादव ने बताया कि गांव के कुछ लोग लगातार कुंती देवी पर डायन होने का आरोप लगा रहे थे. इसे लेकर 1 वर्ष पूर्व भी खैरा थाना में मामला दर्ज कराया था, लेकिन इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई. जिसके बाद उक्त सभी लोगों का मनोबल बढ़ता चला गया और बीते मंगलवार देर शाम को लोगों ने कुंती देवी की हत्या कर दी.