जमुई:बिहार के जमुई (Land Dispute in Jamui) में 8 एकड़ 96 डिसमिल जमीन के विवाद में एक ही परिवार के 8 लोगों को दबंग पड़ोसियों ने काट डाला. घटना लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के बिशनपुर गांव की है.जमीन का विवाद दो साल से चल रहा था. सूचना पर लक्ष्मीपुर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच कर रही है. सभी घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां एक घायल की हालत गंभीर बनी हुई है.
ये भी पढ़ें : मसौढ़ी में प्रोपर्टी डीलर की हत्या, बुलेट सवार बदमाशों ने मारी गोली
दो साल से चल रहा था विवाद :केदार यादव और उसके पड़ोसी बिहारी यादव के बीच दो साल से 8 एकड़ 96 डिसमिल जमीन को लेकर विवाद चला आ रहा था. मामला न्यायालय में चल रहा है. मंगलवार की सुबह केदार यादव अपने खेतों में डीजल के जरिए पानी का पटवन कर रहा था. तभी दबंग पड़ोसी बिहार यादव, सुरेश यादव, भूटा यादव, त्रिलोकी यादव पहुंच कर डीजल से पानी पटवन कर रहे पाइप को फाड़ दिया और केदार यादव के सिर पर धारदार हथियार से वार कर दिया. जिससे उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.
25 से 30 लोगों ने किया हमला :दबंग पड़ोसी 25 से 30 लोग के साथ खेत में लगे डीजल पंप को दबंग उठाकर ले जाने लगे. केदार यादव के विरोध करने पर दबंगों ने उसके साथ मारपीट करना शुरू कर दिया. तभी उसे बचाने पहुंची उसकी पत्नी सुनीता देवी, भाई मुरारी यादव, महेश्वरी यादव, फूलमती देवी, सीतावी यादव, अमरजीत कुमार, करिश्मा कुमारी सहित आठ लोग घायल हो गए. चार की हालत गंभीर होने पर उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया.
ये भी पढ़ें : जमीन विवाद में दो भाइयों के बीच मल्ल युद्ध, छुड़ाने में गांव वालों के भी छूटे पसीने, देखें VIDEO