जमुई: जमुई जिले का सबसे बड़ा अस्पताल कहे जाने वाले सदर अस्पताल में ब्लड की घोर कमी है. ब्लड नहीं होने की वजह से यहां भर्ती मरीज के परिजनों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. अस्पताल में भर्ती मरीजों के परिजनों को मोटी रकम खर्च कर बाहर से ब्लड खरीदना पड़ रहा है. लेकिन अस्पताल प्रशासन के द्वारा कोई व्यवस्था नहीं की जा रही है.
एक महीने से नहीं लगा रक्तदान शिविर: ईटीवी भारत के संवाददाता ने सदर अस्पताल पहुंचकर वस्तु-स्थिति की जानकारी ली. इस दौरान पता चला कि सदर अस्पताल में बीते एक महीने से रक्तदान शिविर का आयोजन नहीं किया गया है. जिससे अस्पताल के ब्लड बैंक में खून की कमी हो गई है. वहीं खून की उपलब्धता नहीं होने से मरीज के परिजनों को काफी परेशानी हो रही है.
ब्लड बैंक कर्मी का बयान:ब्लड बैंक में काम कर रही कर्मी ज्योति कुमारी ने बताया कि बीते एक माह से कोई बड़ा रक्तदान शिविर का आयोजन नहीं किया गया है. जिस कारण ब्लड बैंक में ब्लड की कमी है. साथ ही कहा कि अभी लोगों में ब्लड डोनेट करने को लेकर संशय बना रहता है. जरूरत है कि वैसे लोगों को जागरूक किया जाए. उन्होंने कहा कि ब्लड डोनेट करने से किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होती है, बल्कि शरीर का खून प्यूरीफाय होता है.