जमुई:बिहार के जमुई में आसमानी कहर (People Died Due To Lightning in Jamui) की चपेट में आने से एक युवक की ही मौत हो गई. जबकि इस घटना में तीन बेजुबान मवेशी की भी मौत हो गई. मृतक की पहचान चकाई प्रखंड के सिजुआ गांव निवासी 40 वर्षीय विनोद हांसदा के रूप में हुई है.
ये भी पढे़-बिहार में कहर बनकर टूट रही आसमानी आफत, 7 साल में 1625 लोगों की मौत, अब तक 200 की गई जान
घर में बैठा था युवक:घटना शनिवार रात की है जब युवक अपने धर में बैठा हुआ था. तभी देर रात तेज वर्षा के साथ अचानक बज्रपात उसके घर पर ही गिर गया. जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. इस हादसे में तीन बकरी की भी मौत हो गई. हादसे के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. घटना की जानकारी मिलते ही चंद्रमंडी थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.