बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई में वज्रपात की चपेट में आने से युवक की मौत, 3 मवेशी भी झुलसे

जमुई में तेज बारिश के साथ हुए वज्रपात के कारण एक युवक की मौत हो गई. घटना में तीन मवेशियों ने भी अपवी जान गंवाई. गौरतलव है कि बीते 1 महीने में वज्रपात की चपेट में आने से आधा दर्जन लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि दर्जनों मवेशी भी अपनी जान गंवा चुके है.

वज्रपात के कारण एक युवक की मौत
वज्रपात के कारण एक युवक की मौत

By

Published : Sep 18, 2022, 5:16 PM IST

जमुई:बिहार के जमुई में आसमानी कहर (People Died Due To Lightning in Jamui) की चपेट में आने से एक युवक की ही मौत हो गई. जबकि इस घटना में तीन बेजुबान मवेशी की भी मौत हो गई. मृतक की पहचान चकाई प्रखंड के सिजुआ गांव निवासी 40 वर्षीय विनोद हांसदा के रूप में हुई है.

ये भी पढे़-बिहार में कहर बनकर टूट रही आसमानी आफत, 7 साल में 1625 लोगों की मौत, अब तक 200 की गई जान

घर में बैठा था युवक:घटना शनिवार रात की है जब युवक अपने धर में बैठा हुआ था. तभी देर रात तेज वर्षा के साथ अचानक बज्रपात उसके घर पर ही गिर गया. जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. इस हादसे में तीन बकरी की भी मौत हो गई. हादसे के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. घटना की जानकारी मिलते ही चंद्रमंडी थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी :मौसम विभाग बिहार (Meteorological Department of Bihar)की ओर से जारी चेतावनी के अवुसार पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, समस्तीपुर और पश्चिनी चंपारण जिले के कुछ हिस्सों में अगले एक से तीन घंटे में हल्के से मध्यम दर्जे की मेघ गर्जव और वज्रपात के साथ बारिश होने की संभावना है.

वज्रपात से बचने के उपाय-
1. वज्रपात की आशंका या चेतावनी मिलंने पर खुले में न जाएं.
2. खेती से जुड़े कार्यों को तत्काल बंद कर दें.
3. तालाब नदी नहर या किसी भी जल निकाय में जानवरों को धोने या मछली पकड़ने गए हो तो कार्य बंद कर दें.
4. यदि आप नाव में है तो नाव का परिचालन बंद कर दें.
5. घर में छत पर ना जाएं
6. खिड़की ओर दरवाजे के पास खड़ा ना हो
7. बिजली के उपकरणों के प्लग निकाल दें

ये भी पढे़-बेगूसराय में वज्रपात से मां-बेटी सहित 7 की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details