बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई: लॉकडाउन के बावजूद झारखंड बॉर्डर पार कर रहे लोग, कोरोना को लेकर नहीं है कोई गंभीरता - Collector Dharmendra Kumar

सवाल ये उठता है कि जिले में आम लोग और जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक पदाधिकारियों के लिये क्या नियम-कानून अलग हैं? कोरोना संक्रमण जैसे नाजुक हालात में भी ऐसी लापरवाही कहीं भारी न पड़ जाये.

jamui
jamui

By

Published : May 5, 2020, 7:36 PM IST

जमुई: कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे को देखते हुए जहां पूरे देश मे लॉकडाउन है. वहीं जिले के चकाई प्रखण्ड के सभी विभागों के प्रशासनिक पदाधिकारी, विधान पार्षद नियमों की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं. ये सभी हर रोज बिहार से झारखंड की सीमा पार कर चकाई से देवघर और देवघर से चकाई अप-डाउन कर रहे हैं.

कुछ दिन पहले ही जिला पदाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार ने एक लेटर जारी करते हुए कहा था कि सीमा पार न करें. अपने मुख्यालय में ही रहें, लेकिन शायद इस आदेश का इन लोगों पर कोई असर नहीं हुआ. जानकारी के मुताबिक हर रोज ये सभी लोग बिना रोक-टोक बॉर्डर पार करते हैं.

जमुई बॉर्डर

लॉकडाउन में लापरवाही
ऐसे में सवाल ये उठता है कि जिले में आम लोग और जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक पदाधिकारियों के लिये क्या नियम-कानून अलग हैं? कोरोना संक्रमण जैसे नाजुक हालात में भी ऐसी लापरवाही कहीं भारी न पड़ जाये.

ABOUT THE AUTHOR

...view details