बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई में लोगों ने मनाया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस, गिनाए गए योग के फायदे - chaki of jamui

जमुई में योग दिवस के मौके पर भाजपा नेता मनोज पोदार ने कहा कि योग के नियमित अभ्यास से शरीर को कई तरह के रोगों से लड़ने की प्रतिरोधक क्षमता मिलती है. इससे कई तरह के लाभ मिलते हैं.

योग दिवस
योग दिवस

By

Published : Jun 21, 2020, 4:41 PM IST

जमुई: जिले के चकाई प्रखंड में रविवार को योग दिवस मनाया गया. हर वर्ग के लोगों ने इसमें हिस्सा लिया और योग को अपने जीवन में अपनाने का संकल्प लिया. इस अवसर पर वायरलेस मैदान में शिक्षक चंदन केशरी के नेतृत्व में योग शिविर आयोजित की गई.

योगा सीखा रहे चंदन केशरी ने कहा कि शारीरिक एवं मानसिक अनुशासन विकसित करने के लिए योग आवश्यक है. योग को दैनिक जीवन का हिस्सा बनाकर शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रह सकते हैं. फिट रखने के लिए योग बेहद जरूरी है. ये शरीर और मस्तिष्क के संबंधों में संतुलन बनाने में मदद करता है.

पेश है रिपोर्ट

'योग स्वस्थ रखने की प्राचीन कला है'
चंदन केशरी ने कहा कि योग स्वस्थ रखने की प्राचीन कला है, जिसे भारत ने पूरे विश्व को सिखाया है. योग की उत्पत्ति भारत में लगभग पांच हजार साल पहले हुई थी. प्राचीन समय में लोग स्वस्थ रहने के लिए जीवन के जरूरी हिस्से के रूप में योग को अपनाए हुए थे. वहीं, भाजपा नेता मनोज पोदार ने कहा कि योग से शरीर लचीला और मजबूत बनता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details