बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई में हर्षोल्लास के साथ लोगों ने मनाई ईद, कोरोना के अंत होने की मांगी दुआ - ईद पर्व

लॉकडाउन के दौरान लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए ईद के त्योहार को मनाया. इसके साथ ही लोगों ने घर पर ही नमाज अदा कर देश से कोरोना के खात्मे की दुआ मांगी.

ईद का त्योहार
ईद का त्योहार

By

Published : May 14, 2021, 7:30 PM IST

जमुई (झाझा) :देश भर में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ईद का पर्व मनाया. पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी कोरोना वैश्विक महामारी के बीच ईद का त्योहार मनाया. लोगों ने अपने घरों में ही खुदा की ईबाबत करते हुए पूरे देश से कोरोना बीमारी को खात्मा करने की दुआ मांगी.

इसे भी पढ़ें:कोरोना गाइडलाइन को लेकर लोग घरों में ही मना रहे हैं ईद

घरों में मनाई गई ईद
नमाज अदा करने के बाद महिला, पुरूष, बूढ़े और बच्चों ने अपने-अपने घरों से बाहर निकलकर सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते हुये एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी. वहीं कई लोगों ने सोशल मिडिया, विडियो काॅलिग कर ईद की बधाईयां दी.

ये भी पढ़ें:लखीसराय: सोशल डिस्टेंसिंग के साथ अदा की गई ईद की नमाज

कोरोना खात्मा की मांगी दुआ
छोटे-छोटे बच्चों ने भी खुदा की ईबादत करते हुये कोरोना बीमारी को देश से खत्म करने की दुआ मांगी. लोगों ने घरों में सेवईयां का आनंद भी उठाया. वहीं झाझा प्रशासन की ओर से भीड़ इकट्ठी न हो इसके लिए जगह-जगह दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी की नियुक्ति की गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details