बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई: क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे लोगों ने किया सड़क जाम, खाना नहीं मिलने पर नाराज - कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव

जमुई में आईटीआई कॉलेज में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे लोगों ने जमुई-खैरा मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. लोगों का आरोप है कि क्वॉरेंटाइन सेंटर में खाना नहीं दिया जा रहा.

जमुई
जमुई

By

Published : May 29, 2020, 11:29 PM IST

Updated : May 30, 2020, 11:18 PM IST

जमुई: जिले में क्वॉरेंटाइन सेंटर में व्यवस्थाओं की कमी को लेकर लगातार शिकायतें आ रही हैं. शुक्रवार को इंदपे गांव स्थित आईटीआई कॉलेज में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर में लोगों ने खराब खाने का विरोध किया.

सड़क पर बैठे लोग

सड़क जामकर प्रदर्शन
क्वॉरेंटाइन सेंटर में शिफ्ट हुए एक ही परिवार के लोगों ने जमुई-खैरा मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. सड़क जाम किए जाने से सड़क के दोनों तरफ छोटी-बड़े वाहनों की कतार लग गई. सड़क जाम की सूचना के बाद जमुई एसडीओ, सदर थाना पुलिस सहित कई पदाधिकारी मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लेते नजर आए और लोगों को समझाकरजाम को खत्म करवाया.

देखें वीडियो

क्वॉरेंटाइन सेंटर में खाने की दिक्कत
क्वॉरेंटाइन सेंटर की विधि व्यवस्था से दुखी लोगों ने बताया कि 2 दिन पहले दिल्ली से आए हैं. महोली गांव के युवक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद हम सभी परिजनों को आईटीआई कॉलेज में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर में शिफ्ट किया गया था. क्वॉरेंटाइन सेंटर में सभी परिजनों के आने के बाद अभी तक सही ढंग से न ही चाय-नाश्ता और न ही भोजन की व्यवस्था की गई है. ऐसे में सेंटर में ठहरे परिजनों के सामने भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गई है, जिससे परेशान होकर आखिरकार सड़क पर उतरने पर मजबूर होना पड़ा.

Last Updated : May 30, 2020, 11:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details