जमुई: चकाई प्रखंड में विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हो जाने के बाद वाहन मालिकों के भाड़े के भुगतान को लेकर संजदिगी दिखाते हुए प्रखंड प्रशासन सक्रिय नजर आ रहा है. इसको लेकर प्रखंड प्रशासन की ओर से वाहन मालिकों को भुगतान के लिए बैंक खाता सहित अन्य कागजातों को अंतिम रूप से ठीक कर जिला प्रसाशन को भेजा जा रहा है.
खाते के माध्यम से होगा चुनाव में लगे वाहन का भुगतान, प्रक्रिया जारी - बिहार विधानसभा चुनाव अपडेट
जमुई प्रखंड प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार प्रखंड में विधानसभा चुनाव में लगे वाहनों को भाड़े की राशि के लिए वाहन मालिकों के खाते में भुगतान किया जाएगा. जिसकी तैयारी जोर-शोर से की जा रही है.
वाहन मालिकों के खाते में होगा भुगतान
प्रखंड प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार प्रखंड में विधानसभा चुनाव में लगे वाहनों को भाड़े के भुगतान के रूप में आठ लाख की राशि वाहन मालिकों के खाते में भुगतान किया जाएगा. जिसको लेकर सभी वाहन मालिकों के बैंक खाते को जिला प्रशासन के अधीन भेजा जा रहा है. वहीं, प्रखंड में विधानसभा चुनाव में लगे वाहन चालकों और उप चालकों की खुराकी में लगभग ढ़ाई लाख का भुगतान किया जा चुका है. इसके अलावा प्रखंड में स्थापित 12 अर्धसैनिक बलों के कैंपों के वाहन पर इंधन के रूप में चार लाख का भुगतान प्रखंड प्रशासन की ओर से किया जा चुका है.
कोरोना को लेकर बरती गई सावधानी
बता दें कि निर्वाचन आयोग की ओर से कोरोना के संकट को देखते हुए बिहार विधानसभा चुनाव में मतदान के लिए गाइडलाइन जारी किया गया था. इसमें मतदान दल से लेकर मतदान के लिए आने मतदाताओं को संक्रमण से बचाने के लिए सर्तकता बरतने की हिदायत दी गई थी. मतदाताओं की जांच के लिेए स्वास्थ्य कर्मियों को हर मतदान केंद्र पर लगाया गया था. इसके साथ ही कोरोना को लेकर इस साल चुनाव में अधिक वाहनों को लगाया गया था.