जमुई:जिले केसदर अस्पताल में शुक्रवार को महिला चिकित्सक के देर से आने पर मरीजों ने जमकर हंगामा किया. इस बात की जानकारी देते हुए सदर प्रखंड के गरसंडा निवासी कविता देवी, पुष्पा देवी, सीमा देवी, सीता देवी,बेवी देवी, मुन्नी देवी सहित अन्य मरीजों ने बताया कि ओपीडी के लिए निर्धारित समय सुबह 8:00 बजे से ही है. ये लोग पर्ची कटाकर ओपीडी के पास इलाज के लिए काफी देर से खड़ी है.
जमुई: डॉक्टर के समय से न पहुंचने पर मरीजों ने किया हंगामा - जमुई समाचार
जमुई जिले के सदर अस्पताल में डॉक्टर के लापरवाही के वजह से मरीजों ने हंगामा किया. मरीजों का आरोप है कि डॉक्टर अपने निर्धारित समय से अस्पताल नहीं आते, जिससे मरीजों को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है. वहीं इसके साथ ही कई मरीजों को बगैर इलाज कराए ही लौटना पड़ता है.
मरीज हुए परेशान
सदर अस्पताल में 8 बजे ओपीडी का समय निर्धारित किया गया है. वहीं दोपहर 12:00 बजने के बावजूद भी महिला चिकित्सक नहीं आई. महिला मरीज ने बताया कि स्वास्थ्यकर्मी से पूछे जाने पर बताया कि आज ड्यूटी डॉ श्वेता कुमारी सिंह की है, जो अक्सर अपने ड्यूटी को लेकर लापरवाही करती है. इससे मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
वरीय पदाधिकारी को दी गई जानकारी
मरीजों की समस्या जानते हुए भी अस्पताल प्रबंधन अंजान बना रहता है. वहीं अस्पताल उपाधीक्षक ने बताया कि वर्तमान समय में सदर अस्पताल में तीन महिला चिकित्सक हैं. जिसमें दो प्रतिनियुक्त है और एक बीमार है. हालांकि इस बात की जानकारी वरीय पदाधिकारी को दे दी गई है.