बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई: सदर अस्पताल के चिकित्सक समेत कई कर्मी पाए गए संक्रमित, अस्पताल में पसरा सन्नाटा

सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ. देवेंद्र कुमार ने बताया गया है कि अस्पताल के एक चिकित्सक और दो स्वास्थ्य कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. जिस वजह से लोग यहां पर इलाज कराने से परहेज कर रहे हैं.

जमुई
जमुई

By

Published : Jul 11, 2020, 9:47 PM IST

जमुई: जिले के सदर अस्पताल में कोरोना के भय से लोग इलाज कराने के लिए ना के बराबर आ रहे हैं. शनिवार को इलाज कराने के लिए मात्र 135 लोग ही पहुंचे. जिसमें से 105 से अधिक लोग केवल कोरोना जांच के लिए आए हुए थे. दरअसल, सदर अस्पताल के डॉक्टर सहित कई कर्मी के कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. जिस वजह से लोग अस्पताल पहुंचने से परहेज कर रहे हैं.

अस्पताल के कई चिकित्सक पाए गए हैं संक्रमित
इस बाबात सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ. देवेंद्र कुमार ने बताया गया है कि अस्पताल के एक चिकित्सक और दो स्वास्थ्य कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. जिस वजह से लोग यहां पर इलाज कराने से परहेज कर रहे हैं. वहीं, अस्पताल के ही दंत चिकित्सक विमलेश्वर कुमार ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि जिलावासी अगर ज्यादा बीमार हो तभी अस्पताल में आए. छोटी-मोटी बीमारियों के कारण अस्पताल आने से परहेज करें.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट
अस्पताल के सभी वार्ड नजर आए खालीगौरतलब है कि अस्पताल मेंचिकित्सकों में संक्रमण की पुष्टि होने के बाद जिलावासी सदर अस्पताल में इलाज कराने से बच रहे हैं. शनिवार की सुबह से ही अस्पताल के जनरल ओपीडी, इमरजेंसी वार्ड, एसएनसीयू वार्ड और ऑनलाइन निबंधन काउंटर खाली नजर आए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details