जमुई:जहां, एक और दुनिया चांद पर घर बनाने की तैयारी में है और अंतरिक्ष में लोग यात्रा कर रहे हैं. वहीं, आज भी कई ऐसे लोग हैं जो तांत्रिक की बातों में आकर झाड़-फूंक करा जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे है.
ये भी पढ़ें-'कोरोना में सब टनाटन है, यहां कुछो नहीं है..' वैशाली में बिना मास्क के घूम रहे लोगों की अजीबो-गरीब दलील
बिहार के जमुई सदर अस्पताल (Jamui Sadar Hospital) में भर्ती मरीज का परिजनों द्वारा मोबाइल पर तांत्रिक से झाड़-फूंक कराने का मामला सामने आया है. बुधवार को सदर अस्पताल में खैरा प्रखंड के नीम नवादा गांव निवासी केशो चौधरी का पुत्र राजेंद्र चौधरी की तबीयत बिगड़ गयी. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया था.
अस्पताल में परिजन, चिकित्सकों पर भरोसा ना करते हुए तांत्रिक पर भरोसा जताया. मोबाइल पर ही मरीज को ठीक करने की बात कही. हालांकि जब इस संबंध में मरीज के पिता से बात की गई तो उन्होंने बताया कि एक बड़े तांत्रिक जो की दरगाह पर रहते हैं. उनके द्वारा मोबाइल पर झाड़ फूंक कर दिया गया है. अब इसकी तबियत ठीक हो जाएगी.