बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई: वक्त पर इलाज नहीं मिलने से मरीज ने कुर्सी पर ही तोड़ा दम - Patient dies in Jhajha Referral Hospital

जमुई के झाझा रेफरल अस्पताल में वक्त पर इलाज नहीं मिलने के कारण मरीज ने कुर्सी पर ही दम तोड़ दिया. मामले पर डॉक्टरों ने कहा कि जब वे इलाज के लिए पहुंचे तब तक मरीज की मौत हो चुकी थी.

जमुई
जमुई

By

Published : Apr 25, 2021, 10:51 PM IST

जमुई: झाझा रेफरल अस्पताल में वक्त पर इलाज नहीं मिलने के कारण मरीज ने कुर्सी पर ही दम तोड़ दिया. जिसके बाद परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि अगर सही समय पर इलाज मिलता तो मरीज जीवित होता. वहीं, मरीज के मौत पर डॉक्टर ने कहा कि जब तक मरीज का इलाज किया जाता तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.

यह भी पढ़ें: कोविड महामारी के बीच मिली हनुमान जी की 'संजीवनी', मुफ्त ऑक्‍सीजन, इलाज सहित कई सुविधाएं भी

मिली जानकारी के अनुसार गिद्धौर के रहने वाले बालमुकुंद तांती को इलाज के लिए परिजनों ने झाझा रेफरल अस्पताल में भर्ती करवाया. परिजनों ने कहा कि बीमार व्यक्ति के इलाज के लिए वे लोग डॉक्टरों को ढूंढ़ते रहे, लेकिन कोई भी डॉक्टर समय पर मौजूद नहीं था. जिस कारण मरीज ने कुर्सी पर बैठे-बैठे दम तोड़ दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details