जमुई:बिहार के जमुईमें बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था की (Bad health system in Jamui) एक और बानगी देखने को मिला. जमुई सदर अस्पताल में एक व्यक्ति को इलाज के लिए परिजन ठेले पर लेकर जमुई सदर अस्पताल पहुंचे. ठेले पर मरीज को अस्पताल लेकर आने की बात तो समझ में आता है, लेकिन उसके बाद जो हुआ वह हैरान करने वाला है. सदर अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने इमरजेंसी कक्ष के बाहर ही ठेले पर ही मरीज का इलाज किया गया. फिर उसे मृत घोषित कर बिना एंबुलेंस के ठेले पर ही घर भेज दिया गया.
ये भी पढ़ें : Jamui Crime News: जमुई में विवाहिता की संदिग्ध मौत, ससुराल पक्ष घर से फरार
परिजन ठेले से लेकर पहुंचे अस्पतालःमृतक के परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार जमुई सदर प्रखंड के हारदी गांव के राजो मांझी की तबीयत अचानक बिगड़ गई. उसे चिंताजनक हाल में उसकी पत्नी ठेले पर लेकर सदर अस्पताल पहुंचे. यहां ठेले पर ही सदर अस्पताल के डॉक्टर ने इलाज किया और ठेले पर ही उसकी मौत हो गई. फिर ठेले से ही परिजन राजो मांझी के शव को लेकर घर चले गए. परिजनों ने बताया कि एंबुलेंस के लिए 102 पर डायल किया था लेकिन नहीं मिला. मजबूरन ठेले पर मरीज को लाना पड़ा.