बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पासपोर्ट कार्यालय के उद्घाटन के दौरान चुनावी मूड में दिखे चिराग, क्षेत्र में किए गए विकास कार्यों को दोहराया

स्थानीय सांसद चिराग पासवान आए तो थे पासपोर्ट कार्यालय का उद्घाटन करने लेकिन उन पर खुमार पूरा चुनाव का था.

By

Published : Mar 1, 2019, 9:12 PM IST

चिराग पासवान

जमुईःजिले के पोस्ट ऑफिस के बगल में विदेश मंत्रालय की ओर से पासपोर्ट कार्यालय खोला गया है. जिसका उद्घाटनस्थानीय सांसद चिराग पासवान ने फीता काटकर किया. इस मौके पर सांसद चिराग पासवान जनसभा को संबोधित करते हुए पूरेचुनावी मूड में दिखे.

स्थानीय सांसद चिराग पासवान आए तो थे पासपोर्ट कार्यालय का उद्घाटन करने लेकिन उन पर खुमारपूरा चुनाव का था.उन्होंने जिले के महाराजगंज स्थित पोस्ट ऑफिस के नजदीक विदेश मंत्रालय की ओर से खोले गए पासपोर्ट कार्यालय का उद्घाटन किया, लेकिन सांसद जनसभा को संबोधित करने केदौरान पूरी चुनावी मूड में दिखे.

बोलते हुए चिराग पासवान

5 साल की उपलब्धियांगिनाई
अपने संबोधन में सांसद चिराग पासवान अपनी 5 साल की उपलब्धियां गिनाते दिखे. सरकारी कार्यक्रम में शिरकत करने वाले सांसद चिराग पासवान आने वाले लोकसभा चुनाव के लिए लोगों से वोट करने की अपील भी की. सबसे पहले सांसद चिराग पासवान शहर के गांधी पुस्तकालय में आयोजित कार्यक्रम का दीप प्रज्वलन के साथ शुभारंभ किया.

पासपोर्ट कार्यालय

कई नेता थे मौजूद
इस दौरान पूर्वी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल अनिल कुमार, पासपोर्ट अधिकारी प्रवीण कुमार सहाय, लोजपा जिला अध्यक्ष सुभाष पासवान, सांसद प्रतिनिधि जीवन सिंह बीजेपी के वरिष्ठ नेता प्रकाश भगत, बीजेपी नेता मुकेश सिंह, लोजपा नेता शिबू , लोजपा नेता चंदन सिंह,सहित एनडीए के तमाम कार्यकर्ताउपस्थिति रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details