जमुई :एक साथ टोटो और ऑटो चालकों की हड़ताल की वजह से शहर वासियों की परेशानी बढ़ गई है. स्थिति यह है कि कुछ ऑटो चालक अब मनमानी भी कर रहे हैं. लिहाजा ज्यादातर यात्री पैदल चलने को मजबूर हैं.
दरअसल, ऑटो और टोटो चालकों का आरोप है कि नगर नगर परिषद सुविधा के नाम पर कुछ नहीं देती है. टेम्पू स्टैंड का डाक नहीं हो पाने के कारण नगर परिषद कार्यालय की तरफ से कार्यपालक पदाधिकारी के आदेश से प्रत्येक टेम्पू से प्रत्येक ट्रिप 20 रुपया और प्रत्येक टोटो से प्रत्येक ट्रिप 10 रुपया वसूला जा रहा है. जिसका विरोध जारी है.