बिहार

bihar

जमुई में टोटो और ऑटो चालकों की हड़ताल से यात्री परेशान

By

Published : Apr 7, 2021, 4:11 PM IST

जमुई में एक साथ टोटो और ऑटो चालकों की हड़ताल की वजह से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. तपती गर्मी में सड़क पर पैदल चलने को मजबूर हैं.

ऑटो चालकों की हड़ताल
ऑटो चालकों की हड़ताल

जमुई :एक साथ टोटो और ऑटो चालकों की हड़ताल की वजह से शहर वासियों की परेशानी बढ़ गई है. स्थिति यह है कि कुछ ऑटो चालक अब मनमानी भी कर रहे हैं. लिहाजा ज्यादातर यात्री पैदल चलने को मजबूर हैं.

दरअसल, ऑटो और टोटो चालकों का आरोप है कि नगर नगर परिषद सुविधा के नाम पर कुछ नहीं देती है. टेम्पू स्टैंड का डाक नहीं हो पाने के कारण नगर परिषद कार्यालय की तरफ से कार्यपालक पदाधिकारी के आदेश से प्रत्येक टेम्पू से प्रत्येक ट्रिप 20 रुपया और प्रत्येक टोटो से प्रत्येक ट्रिप 10 रुपया वसूला जा रहा है. जिसका विरोध जारी है.

वाहन के इंतजार में लोग.

ये भी पढ़ें- मैट्रिक परीक्षा में हो गया असफल, तो फंदा लगाकर कर ली आत्महत्या

हड़ताल की वजह से छोटे-छोटे बच्चे, बुजुर्ग समेत गर्भवती महिलाएं तक पैदल ही बाजार जा रही हैं. ऑटो चालकों ने साफ शब्दों में कहा है कि अगर मांगों पर विचार नहीं किया जाता है तो हड़ताल खत्म नहीं करेंगे.

पैदल ही गंतव्य तक जाते यात्री.

ABOUT THE AUTHOR

...view details