जमुई(झाझा):बिहार में आगामी विधानसभा को देखते हुए हर राजनीति दल चुनावी मैदान में उतरने को बेताब है. ऐसे में राजनीति दल के शीर्ष नेता क्षेत्र में वैसे लोगों को अलग-अलग पद पर कमान सौंप रहे हैं जो चुनाव में वोट बैंक का काम करें और पार्टी को अधिक से अधिक मजबूती प्रदान करेंगे. इस क्रम में लोजपा भी अपने मेहनती कार्यकर्ताओं को जिम्मेवारी सौंपने में कोई कमी नहीं कर रही है.
जमुई: परमेश्वर यादव को बनाया गया LJP का प्रखंड अध्यक्ष - jhajha assembly
पार्टी को मजबूती प्रदान करने के लिये परमेश्वर यादव को लोपजा का प्रखंड अध्यक्ष बनाया गया है. साथ ही बूथ स्तर पर लोगों को जोड़ने का निर्देश दिया गया है.
परमेश्वर यादव को बनाया गया प्रखंड अध्यक्ष
लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह जमुई सांसद चिराग पासवान के निर्देशानुसार पर पार्टी को मजबूत बनाने को लेकर लोजपा जिलाध्यक्ष रूबेन सिंह ने झाझा प्रखंड अध्यक्ष पद पर परमेश्वर यादव को मनोनित किया. इसके साथ प्रखंड अध्यक्ष को निर्देश दिया गया कि दो माह के अंदर प्रखंड कमिटी को संगठित कर सूची जिला कार्यालय को समर्पित किया जाए.
प्रखंड अध्यक्ष ने राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं जिलाध्यक्ष को भरोसा दिया कि वे पूरी ईमानदारी से पार्टी को संगठित, मजबूत एवं जुझारू बनाने के लिये कार्यों को करेंगे. क्षेत्र में बूथ स्तर पर लोगों को जोड़कर पार्टी को मजबूत बनाएंगे.