बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई: फीस माफी की मांग को लेकर अभिभावकों ने किया स्कूल के खिलाफ प्रदर्शन - Fee waiver demand

अभिभावक सुप्रिया सिंह ने कहा हमारी मांगों पर कुछ सुनवाई नहीं हो रही है स्कूल की तरफ से फीस जमा करने को लेकर मैसेज पर मैसेज आ रहे हैं, जिसके चलते बच्चे अभिभावक सभी परेशान हैं और इसी के चलते मानसिक रूप से बच्चों पर दबाव भी पड़ रहा है.

Jamui
फीस माफी की मांग को लेकर अभिभावकों ने किया स्कूल के खिलाफ प्रदर्शन

By

Published : Sep 14, 2020, 11:04 PM IST

जमुई: सेंट जोसफ स्कूल के प्रांगण में सोमवार को कई अभिभावकों ने फीस माफी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया है. इस दौरान अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधन और सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द से जल्द हमारी मांग नहीं मानी गई, तो स्कूल और सरकार के खिलाफ बड़े स्तर पर उग्र आंदोलन खड़ा किया जायेगा.

स्कूल की तरफ से फीस जमा करने को लेकर दी जा रही धमकी

वहीं, मौके पर ईटीवी भारत से बातचीत में अभिभावकों ने कहा कि करोना महामारी की इस आपदा में अभिभावकों की आर्थिक स्थिति बुरी तरह से प्रभावित हुई है, ऐसे में स्कूल के द्वारा लगातार अभिभावकों को फीस जमा करने को कहा जा रहा है, साथ ही धमकी दी जा रही है कि अगर फीस जमा नहीं हुई तो बच्चों को एग्जाम में बैठने नहीं दिया जायेगा. अभिभावकों ने बताया कि हम लगातार जिला प्रशासन से लेकर सरकार तक से गुहार लगा रहे है कि हमारी समस्या को सुना जाऐ, लेकिन अभी तक हमारी मांगों को नहीं सुना गया है.

देखें रिपोर्ट.

बच्चों पर पड़ रहा बुरा असर

अभिभावक सुप्रिया सिंह ने कहा कि हमारी मांगों पर कुछ सुनवाई नहीं हो रही है स्कूल की तरफ से फीस जमा करने को लेकर मैसेज पर मैसेज आ रहे हैं, जिसके चलते बच्चे अभिभावक सभी परेशान हैं और इसी के चलते मानसिक रूप से बच्चों पर दबाव भी पड़ रहा है. वहीं दूसरे अभिभावक अनुरानी ने बताया कि कोरोना काल में सभी को परेशानी हुई है. स्कूल बंद है और ऑनलाइन बच्चे कितनी पढ़ाई कर पा रहे है सभी जानते है, उन्होंने कहा कि आधी फीस माफ की जाऐ, लेकिन हमारी कोई सुन नहीं रहा है.

अभिभावकों ने किया स्कूल के खिलाफ प्रदर्शन

आंदोलन की दी चेतावनी

वहीं, एक अन्य अभिभावक चंदन सिंह ने कहा कि सरकार से लेकर स्कूल प्रबंधन तक आम जनता के प्रति संवेदनहीन बने हुए है, उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन से लेकर सरकार तक कई बार गुहार लगा चुके है, लेकिन हमारी समस्या को सुना नहीं जा रहा है, उन्होंने कहा कि अगर सुनवाई नहीं हुई तो आगे उग्र आंदोलन किया जायेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details