बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई: निजी स्कूल में मनमानी फीस वसूली को लेकर विरोध में उतरे अभिभावक

जमुई में प्राइवेट स्कूल फीस वसूली को लेकर मनमानी कर रहे है. जिसके विरोध में अभिभावक सड़कों पर उतरे. इससे पहले अभिभावकों ने कई बार जिला प्रशासन से मदद की गुहार लगाई गई, लेकिन प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की.

jamui
अभिभावक

By

Published : Sep 21, 2020, 10:06 PM IST

जमुई:कोरोना काल में प्राइवेट स्कूल के प्रबंधक ने मनमानी तरीके से फीस वसूली को लेकर अभिभावक पर दबाव बनाया जा रहा है. जिसके विरोध में अभिभावक ने सड़क पर उतरकर जमकर प्रदर्शन किया.

अभिभावक.

फीस वसूली को लेकर अभिभावकों पर बनाया दबाव
बता दें कि कोरोना महामारी से पूरा देश जूझ रहा है. इस बीच प्राइवेट स्कूल फीस वसूली को लेकर मनमानी कर रहे है. कोरोना काल में सभी स्कूल छह महीने से बंद रहे. इस दौरान सभी बच्चे घरों में रहकर ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे थे. जिसका संचालन प्राइवेट स्कूल द्वारा किया जा रहा था. जिस पर प्राइवेट स्कूल के प्रबंधक ने 7 महीने के स्कूल फीस ज्लद जमा करने का दबाव बनाया गया. जिसे लेकर पहले भी अभिभावकों ने सिकंदरा रोड स्थित संत जोसेफ विद्यालय प्रबंधन के खिलाफ हंगामा भी किया था.

फीस वसूली को लेकर विरोध में उतरे अभिभावक.

प्रशासन ने नहीं ली सुध
इसी क्रम में सोमवार को भी अभिभावकों ने शहर के महिसौडी चौक पर जमा होकर नो स्कूल नो फिस का नारा लगाते हुए विद्यालय प्रबंधक के खिलाफ प्रदर्शन किया. इससे पहले अभिभावकों ने निजी विद्यालय के प्रबंधकों के खिलाफ आवेदन जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार को दिया था. कोरोना लॉकडाउन में स्कूल बंद रहने के कारण छह महीने की स्कूल फीस माफ करने के लेकर डीएम से गुहार लगाई थी. ताकि कोरोन काल में आर्थिक तंगी झेल रहे बच्चे के अभिभावकों को लाभ मिल सके. अब तक जमुई प्रशासन ने कोई एक्शन नहीं लिया.

अभिभावक.

ABOUT THE AUTHOR

...view details