जमुई: जाप सुप्रीमो पप्पू यादव को पटना में नजरबंद किया गया है. उन्होंने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है. जिले भर में इसका आक्रोश देखने को मिल रहा है. पूर्व सांसद पप्पू यादव को हाउस अरेस्ट करने से गुस्साए कार्यकर्ताओं ने सीएम नीतीश कुमार का पुतला दहन कर विरोध जताया.
घर में नजरबंद किए गए पप्पू यादव, जाप समर्थकों ने मुख्यमंत्री के खिलाफ जताया विरोध - Pappu Yadav detained
जाप सुप्रीमो पप्पू यादव को पटना में नजरबंद किया गया है. इसको लेकर बिहार के विभिन्न जिलों में जाप कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.
पुतला दहन कर जताया विरोध
बता दें कि जाप कार्यकर्ताओं को जैसे ही ये सूचना मिली कि उनके नेता को उनके ही घर में नजरबंद किया गया है. इसके बाद उनके कार्यकर्ताओं के बीच सरकार के खिलाफ गुस्सा फूट पड़ा. कार्यकर्ताओं ने अपने नेता को मुक्त करने की मांग करते हुए, सीएम नीतीश कुमार का पुतला दहन किया.
जाप के युवा जिलाध्यक्ष अविनाश प्रताप सिंह ने बताया कि बिते दिन सरकार के इशारे पर जाप सुप्रीमो पप्पू यादव जी को नजरबंद किया गया. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ये कायराना हरकत करना छोड़ दें, नहीं तो उन्हें बहुत महंगा पड़ेगा.