जमुई: जिले के चकाई प्रखंड में 15 वीं वित्त की राशि अब तक खर्च नहीं किए जाने का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है. इस मुद्दे को लेकर मुखर हो चुके प्रखंड के पंचायत समिति सदस्यों ने प्रखंड कार्यालय के सामने आगामी 12 जनवरी को एक दिवसीय धरना देने का निर्णय लिया है. इसे लेकर शनिवार को प्रमुख कार्यालय में प्रखंड प्रमुख हेमा देवी की अध्यक्षता में बैठक की गई.
शुरू नहीं की गई को भी योजना
बैठक में प्रमुख हेमा देवी ने बताया कि चकाई प्रखंड को 15 वीं वित्त की प्रथम किश्त की राशि 29 जून 2020 को प्राप्त हुई और इसके तहत आने वाली योजना को पंचायत समिति की बैठक में 5 अगस्त को ही पारित कर दिया गया. इसके बावजूद प्रखंड विकास पदाधिकारी ने योजना को शुरू नहीं करवाया. प्रखंड विकास पदाधिकारी उप विकास आयुक्त का आदेश नहीं होने की बात कहकर इसे बार बार टाल देते हैं. साथ ही कभी डोंगल तो कभी जीपीडीपी का हवाला दिया जाता है.