बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई: उप विकास आयुक्त के खिलाफ पंचायत समिति सदस्यों में आक्रोश, 12 जनवरी को एक दिवसीय धरना - चकाई प्रखंड

प्रमुख हेमा देवी ने बताया कि मामले में 5 दिसंबर 2020 को चकाई प्रमुख और उप प्रमुख ने उप विकास आयुक्त से मिलकर गुहार भी लगाई गई, लेकिन उन्होंने ने भी इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया.

jamui
jamui

By

Published : Jan 9, 2021, 5:38 PM IST

जमुई: जिले के चकाई प्रखंड में 15 वीं वित्त की राशि अब तक खर्च नहीं किए जाने का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है. इस मुद्दे को लेकर मुखर हो चुके प्रखंड के पंचायत समिति सदस्यों ने प्रखंड कार्यालय के सामने आगामी 12 जनवरी को एक दिवसीय धरना देने का निर्णय लिया है. इसे लेकर शनिवार को प्रमुख कार्यालय में प्रखंड प्रमुख हेमा देवी की अध्यक्षता में बैठक की गई.

शुरू नहीं की गई को भी योजना
बैठक में प्रमुख हेमा देवी ने बताया कि चकाई प्रखंड को 15 वीं वित्त की प्रथम किश्त की राशि 29 जून 2020 को प्राप्त हुई और इसके तहत आने वाली योजना को पंचायत समिति की बैठक में 5 अगस्त को ही पारित कर दिया गया. इसके बावजूद प्रखंड विकास पदाधिकारी ने योजना को शुरू नहीं करवाया. प्रखंड विकास पदाधिकारी उप विकास आयुक्त का आदेश नहीं होने की बात कहकर इसे बार बार टाल देते हैं. साथ ही कभी डोंगल तो कभी जीपीडीपी का हवाला दिया जाता है.

बैठक में प्रमुख हेमा देवी

उप विकास आयुक्त ने नहीं दिया कोई ध्यान
प्रमुख हेमा देवी ने बताया कि मामले में 5 दिसंबर 2020 को चकाई प्रमुख और उप प्रमुख ने उप विकास आयुक्त से मिलकर गुहार भी लगाई गई लेकिन उन्होंने ने भी इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया. इसके बाद अब बाध्य होकर सभी पंचायत समिति सदस्यों को प्रशासनिक लापरवाही के खिलाफ 12 जनवरी को प्रखंड कार्यालय के सामने एक दिवसीय धरना देने का निर्णय लेना पड़ा है.

धरना के लिए दिया गया आवेदन
धरना की सूचना अनुमंडल पदाधिकारी, चकाई विधायक सुमित कुमार सिंह, जिलाधिकारी और चकाई थानाध्यक्ष को लिखित रूप से दी गई है. बैठक के बाद पंचायत समिति सदस्यों ने अंचलाधिकारी अजीत झा को धरना के लिए आवेदन दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details