जमुई: जिले के चकाई प्रखंड प्रमुख हेमा देवी के नेतृत्व में अपनी 6 सूत्री मांगों को लेकर सभी पंचायत समिति सदस्यों ने मंगलवार को प्रखंड कार्यालय के प्रांगण में एक दिवसीय धरना दिया. इस दौरान प्रखंड प्रमुख ने कहा कि 15वें वित्त की राशि बीडीओ सुनील कुमार चांद द्वारा विकास मद में अब तक खर्च नहीं किए जाने के विरोध में यह धरना आयोजित किया गया.
जमुई: 6 सूत्री मांगों को लेकर पंचायत समिति सदस्यों ने दिया धरना - जमुई में धरना
जमुई के चकाई प्रखंड में अपनी 6 सूत्री मांगों को लेकर प्रमुख के नेतृत्व में पंचायत समिति सदस्यों ने घरना दिया. विकास मद अब तक खर्च ना किए जाने का आरोप लगाते हुए सदस्यों ने जमकर नारेबाजी भी की.
![जमुई: 6 सूत्री मांगों को लेकर पंचायत समिति सदस्यों ने दिया धरना Dharna in Jamui](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10219976-312-10219976-1610469083189.jpg)
प्रखंड प्रमुख ने कहा कि 6 माह पूर्व 29 जून 2020 को ही प्रखंड को राशि प्राप्त हो गई थी. बीडीओ से इस बारे में बात करने पर उन्होंने कहा कि उपविकास आयुक्त का निर्देश प्राप्त नहीं हुआ है. बीते 5 दिसम्बर को जब प्रखंड प्रमुख ने उपविकास आयुक्त से राशि खर्च करने के संदर्भ में बात की तो उन्होंने भी इसका कोई निष्कर्ष नहीं निकाला. जबकि सभी पंचायत समिति सदस्य 5 अगस्त को ही पंचायत समिति की बैठक में योजना पारित कर चुके हैं. लेकिन राशि के अभाव में ना तो योजना खोला गया है और ना ही एग्रीमेंट हो पाया है. इसलिए विवश होकर सभी लोग धरना पर बैठे हैं.
सीओ को सौंपा ज्ञापन
प्रखंड प्रमुख हेमा देवी, उपप्रमुख अनुष्ठा देवी सहित सभी समिति सदस्यों ने बीडीओ की अनुपस्थिति में सीओ अजित कुमार झा को 6 सूत्री मांग पत्र का ज्ञापन सौपा. इसकी एक एक प्रति राज्यपाल, मुख्यमंत्री, चकाई विधायक, प्रमंडलीय आयुक्त मुंगेर और उपविकास आयुक्त जमुई को भी भेजा गया. मौके पर पंचायत समिति सदस्य प्रमिला देवी, दिलीप पासवान, सरिता देवी, सबीना टुडु, रिंकी देवी, उदय यादव, रविंद्र साह, शिवलाल कुमार, दिवाकर चौधरी सहित कई पंचायत समिति सदस्य मौजूद रहे.