जमुई: जिले के खैरा थाना क्षेत्र के डुमरकोला गांव में धान व्यापारी और मजदूर ने धान की तौल करने वाले जुलूस मोदी के घर खाना खाने से हालत बिगड़ी गई. जिन्हें सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन अस्पताल जाने के दौरान व्यापारी रूपेश साव की मौत हो गई.
जमुई: धान व्यापारियों की खाना खाने से बिगड़ी हालत, एक की मौत - डुमरकोला गांव में धान व्यापारी की बिगड़ी हालत
निजी अस्पताल के डॉक्टरों ने तीनों को इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया. लेकिन रास्ते में धान व्यापारी रूपेश साव की मौत हो गई. वहीं, दोनों मजदूर का अभी पटना में इलाज किया जा रहा है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
तीनों की बिगड़ी हालत
बता दें कि खैरमा गांव के व्यापारी रूपेश साव और मजदूर सुरेश यादव और मुकेश मोदी धान की खरीददारी करने डुमरकोला गांव गए थे. जहां तीनों ने धान की तौल कर रहे जुलूस मोदी के घर खाना खाया. जिससे उनकी हालत बिगड़ने लगी. आनन-फानन में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन तीनों की हालत लगातार बिगड़ती गई.
जांच में जुटी पुलिस
निजी अस्पताल के डॉक्टरों ने तीनों को इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया. लेकिन रास्ते में धान व्यापारी रूपेश साव की मौत हो गई. वहीं, दोनों मजदूर का अभी पटना में इलाज किया जा रहा है. पुलिस मामले के जांच में जुट गई है.