बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई में लगेगा ऑक्सीजन प्लांट, DM के अनुरोध पर राज्य सरकार ने लिया फैसला - जमुई आक्सीजन प्लांट

जमुई में जल्द ऑक्सीजन प्लांट लगने वाला है. इसके आलावा सदर अस्पताल स्थित डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर में 40 और बेड बढ़ाये जाएंगे. डीएम ने इसकी जानकारी दी.

jamui dm
jamui dm

By

Published : May 6, 2021, 4:31 PM IST

जमुई: डीएम अवनीश कुमार ने समाहरणालय स्थित संवाद कक्ष में बताया कि जमुई सदर अस्पताल में ऑक्सीजनप्लांटलगेगा. यह ऑक्सीजन प्लांट 1000 एलपीएम का होगा. एक मिनट में एक हजार लीटर ऑक्सीजन पैदा करेगा. इसके लिए सदर अस्पताल में जगह चिन्हित कर लिया गया है. पटना की एजेंसी पार्थ इस प्लांट को लगाएगी. एक दो दिन में एजेंसी काम शुरू कर देगी.

यह भी पढ़ें -दर्दनाक: 3 दिनों तक बुजुर्ग पत्नी के शव को गोद में लेकर बैठा रहा पति

“वैसे तो जिले मेंऑक्सीजन की कमी नहीं है. लेकिन इस प्लांट के लग जाने से सुविधा होगी. राज्य सरकार की ओर से बिहार में 15ऑक्सीजन प्लांट लगाने की मंजूरी मिली थी. लेकिन इसमें जमुई शामिल नहीं था. हमने राज्य सरकार से मांग की. जिसकी मंजूरी मिल गई. इसके आलावा सदर अस्पताल स्थित डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर में 40 और बेड बढ़ाये जाएंगे. इसके लिए सिविस सर्जन को निर्देशित किया गया है. फिलहाल इस केन्द्र पर 77 बेड की क्षमता मौजूद है. जमुई में फिलहाल कोई शिकायत नहीं मिली है”- अवनीश कुमार, डीएम

दो सदस्यीय जांच दल का गठन
दवा की कालाबाजारी के सवाल पर डीएम ने कहा कि आवश्यक दवाओं की कालाबाजारी की सूचना मिल रही है. इसको लेकर हम सतर्क हैं. ऐसी किसी भी संभवना को दूर करने के लिए दो सदस्यीय जांच दल का गठन कर दिया गया है. जिसमें एक वरीय उपसमाहर्ता भारती राज शामिल हैं. जबकि दूसरे सदस्य ड्रग इंसपेक्टर के.के शर्मा हैं. अगर कालाबाजारी की कोई सूचना मिलती है तो, ये दोनों उसकी जांच करेंगे.

एम्बुलेंस का दर तय
डीएम ने कहा कि प्राइवेट एम्बुलेंस का दर तय कर दिया गया है. छोटे एम्बुलेंस का पहले 50 किमी तक का किराया 1500 रुपये होगा. जबकि उसके बाद प्रति किलोमीटर 18 रुपये देना होगा. वहीं छोटी कार वातानुकूलित का पहले 50 किमी का किराया 1700 रुपये था. उसके बाद प्रति किलोमीटर 18 रुपये होगा. बोलेरो मार्शल और सूमो का पहले 50 किमी का किराया 1800, जबकि वातानुकूलित का किराया 2100 होगा.

यह भी पढ़ें -Positive में पॉजिटिव रहें! घबराना नहीं है...डट कर मुकाबला करना है, तब हारेगा कोरोना

उसके बाद प्रति किमी 18 रुपये देना होगा. जबकि मैक्सी, सीटी राईड, विंगर, टैंपो ट्रेवलर का पहले 50 किमी का किराया 2500 होगा. जबकि वातानुकूलित जाइलो, स्कार्पियो , क्वालिस , टवेरा आदि का किराया पहले 50 किमी के लिए 2500 होगा. जबकि उसके बाद प्रति किमी 25 रुपया देना होगा. इसके अलावा जिले में अगर कोई बाहर से पदाधिकारी आते हैं तो, उसे क्वॉरंटीन किया जाएगा. उसे शहर में घूमने की अनुमति नहीं होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details