जमुईः समाहरणालय स्थित संवाद कक्ष में आज जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराए जाने और सदर अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट लगाये जाने की जानकारी दी. इसके साथ ही डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर में 77 बेड के अलावा 40 अतिरिक्त बेडों की व्यवस्था के बारे में बताया.
ये भी पढ़ें-बिहार में 40 हजार कैदियों का कैसे होगा वैक्सीनेशन? जेल प्रशासन के सामने बड़ी चुनौती