जमुई: कोविड-19 की संभावित तीसरी लहर (Covid-19 Third Wave) और कोरोना के नये वैरिंयट ओमीक्रोन (Corona New Variant Omicron) की दहशत देश में बढ़ रही है. जिसको लेकर केंद्र सरकार की तरफ से लगातार गाइडलाइन जारी की जा रही है. वहीं, बिहार के जमुई में कोरोना की दूसरी लहर में पीएम केअर फंड से बन रहा ऑक्सीजन प्लांट अभी तक चालू नहीं हो पाया (Oxygen Plant not yet Started). इस पर जमुई की विधायक श्रेयसी सिंह (Jamui MLA Shreyasi Singh) ने कहा कि एजेंसी की लापरवाही के चलते नही चालू हो पाया जबकि सिविल सर्जन का कहना है कि हमलोग प्रयास कर रहे हैं कि जल्द ही काम पूरा हो जाएगा.
ये भी पढ़ें- 72 घंटे में कोरोना से दूसरी मौत, पटना AIIMS में रिटायर्ड IAS अधिकारी ने तोड़ा दम
इसके विषय में जमुई विधायक श्रेयसी सिंह से सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन प्लांट लगाने का काम प्रोसेस में है. कॉन्ट्रेक्टर की वजह से दो तीन एजेंसी इसमें काम कर रही हैं. उनमें को-आर्डिनेशन की कमी रही. जिला प्रशासन और हम लोगों ने आगे बढ़कर आवश्यकता के अनुसार सहयोग किया. बाहर से जो एजेंसी आकर काम कर रही थी, उनके बीच में कोडिनेशन की कमी के कारण विलंब हुआ. जल्द ही ऑक्सीजन प्लांट काम पूरा हो जाएगा. भगवान न करें किसी को तीसरी लहर का सामना करना पड़े.