जमुई: एक ओर जहां किसान लॉकडाउन के कारण परेशान है. उनकी सब्जियों के खरीददार नहीं मिल रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर 100 बीघे में लगी प्याज की फसल बारिश के कारण बर्बाद हो रही है. सदर प्रखंड अंतर्गत नीमनवादा गांव के सैकड़ों किसानों के प्याज की फसल खेत में तबाह हो रही है. जिससे किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है.
कर्ज लेकर की थी खेती
किसान समय से पहले खेत से प्याज निकालने के लिए मजबूर हैं. किसानों ने बताया कि उन्होंने महाजन से ब्याज पर रुपए लेकर प्याज की खेती की थी. ताकि उससे होने वाले फायदे से परिवार का भरण पोषण हो सकेगा. लेकिन बिन मौसम बरसात ने किसानों की उम्मीद पर पानी फेर दिया. किसानों ने बताया कि अब घर चलाना और कर्ज चुकाना हमारे लिए चिंता का सबब बन गया है.