बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुईः बारिश ने बढ़ाई किसानों की मुश्किलें, प्याज की फसल हो रही तबाह - Crop Waste in Jamui

सदर प्रखंड अंतर्गत नीमनवादा गांव के सैकड़ों किसानों के प्याज की फसल बर्बादी के कगार पर है. किसानों ने सरकार से मदद की गुहार लगाई है. वहीं, डीएम ने सहायता का आश्वासन दिया है.

जमुई
जमुई

By

Published : May 7, 2020, 9:15 AM IST

जमुई: एक ओर जहां किसान लॉकडाउन के कारण परेशान है. उनकी सब्जियों के खरीददार नहीं मिल रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर 100 बीघे में लगी प्याज की फसल बारिश के कारण बर्बाद हो रही है. सदर प्रखंड अंतर्गत नीमनवादा गांव के सैकड़ों किसानों के प्याज की फसल खेत में तबाह हो रही है. जिससे किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है.

कर्ज लेकर की थी खेती
किसान समय से पहले खेत से प्याज निकालने के लिए मजबूर हैं. किसानों ने बताया कि उन्होंने महाजन से ब्याज पर रुपए लेकर प्याज की खेती की थी. ताकि उससे होने वाले फायदे से परिवार का भरण पोषण हो सकेगा. लेकिन बिन मौसम बरसात ने किसानों की उम्मीद पर पानी फेर दिया. किसानों ने बताया कि अब घर चलाना और कर्ज चुकाना हमारे लिए चिंता का सबब बन गया है.

सरकार से मदद की गुहार
किसानों ने सरकार और जिला प्रशासन से गुहार लगाते हुए कहा कि लॉकडाउन की वजह से पहले से परेशान थे. अब बारिश ने मुसीबत और बढ़ा दी. उन्होंने कहा कि यदि सरकार से मदद नहीं मिली तो उनके परिवार में भूखमरी की स्थिति पैदा हो जाएगी.

समय से पहले खेत से निकाला जा रहा प्याज

डीएम ने दिया मदद का भरोसा
इस संबंध में जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि फसल के नुकसान का आकलन कर किसानों की समस्याओं को दूर की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details