जमुई: जिले में घना कोहरा होने के कारण देवघर से पूजा कर बेगूसराय लौट रहे एक ऑटो सड़क किनारे गड्ढे में पलट गया. इस घटना में एक युवक की मौत हो गई जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है.
गड्ढे में पलटा ऑटो
जिले के तेघड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत मुसहरी गांव निवासी राजीव राय अपने तीन सहयोगियों के साथ पूजा करने के लिए झारखंड के देवघर गए हुए थे. जो रविवार की देर रात ऑटो पर सवार होकर सभी अपने घर बेगूसराय लौट रहे थे. इस दौरान ऑटो जमुई-लखीसराय मुख्य मार्ग के प्रतापपुर गांव पहुंचे ही सामने से आ रहे एक वाहन ने चकमा दे दिया. जिससे ऑटो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में गिर गया.