बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Jamui Road Accident: सड़क किनारे चाय पी रहे दो लोगों को ट्रैक्टर ने रौंदा, रिश्तेदारी की बात करने जा रहे थे - ETV bharat News

जमुई में सड़क हादसे में एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई. दरअसल बाइक सवार को चाय पीने की तलब हुई तो सड़क किनारे खड़े होकर चाय पीने लगे. तभी बेकाब ट्रैक्टर ने दोनों को कुचल दिया. एक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना जमुई के खैरा मोड़ की है. पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर...

जमुई सड़क हादसा
जमुई सड़क हादसा

By

Published : Mar 29, 2023, 7:36 PM IST

जमुई:बिहार के जमुईमें सड़क सड़क हादसा हुआ है. जिसमें बाइक सवार युवक को बालू लदा ट्रैक्टर ने रौंद दिया (tractor ran over a person in jamui). व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि इस दुर्घटना में एक गंभीर रूप से घायल है. घटना खैरा थाना क्षेत्र के खैरा मोड़ की है. घटना की सूचना थाना पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेजकर जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ें: Jamui Road Accident: वाहन और बाइक की टक्कर में दो लोगों की मौत, जमुई से मुंगेर जाने के दौरान हादसा

घटनास्थल पर एक की मौत: दरअसल रिश्तेदारी की बात करने के लिए मनोज कुमार सुमन और दीपक कुमार मंडल देवघर से जमुई जा रहे थे. तभी दोनों लोगों को चाय की तलब हुई. दोनों बाइक खड़ी कर चाय पीने लगे. इसी दौरान नरियाना की ओर से मिट्टी लदा एक ट्रैक्टर ने बाइक में ठोकर मार दी. जिससे मनोज कुमार अपने बाइक के साथ नीचे गिर पड़े और ट्रैक्टर के पिछले चक्के की चपेट में आ गए. उनकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई. जबकि दीपक कुमार मंडल गंभीर रूप से घायल हो गये.

ट्रैक्टर चालक को पकड़ने के लिए दौड़े लोग: घटना के बाद अफरातफरी मच गई. लोगों ट्रैक्टर को पकड़ने के लिए दौड़े, लेकिन तेज रफ्तार होने के कारण उसे पकड़ नहीं पाये और मौके से फरार हो गया. मृतक व्यक्ति की पहचान 45 वर्षीय मनोज कुमार सुमन पिता डोमन साह के रूप में की गई है. घटना की सूचना थाना पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेजकर जांच में जुट गई है.

परिजनों में मचा कोहराम:परिजनों ने बताया कि देवघर से जमुई रिश्तेदार से भेंट करने जा रहे थे. वहां वैवाहिक संबंध के बारे में चर्चा करनी थी. मृतक का घर बांका जिला शंभूगंज थाना का रहने वाला था. वर्तमान समय में वह देवघर के बलिया चौक पर किराना और चप्पल की दुकान चलाते थे. इस घटना की सूचना मृतक के साथ जा रहे दीपक कुमार ने मनोज कुमार के परिजनों को जानकारी दी. मृतक को 3 पुत्र है. घटना की जानकारी मिलते ही पत्नी सविता देवी फूट-फूटकर रोने लगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details